जम्मू-कश्मीर : सेना के आतंकवाद-रोधी सुविधा केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे 1,000 से अधिक पुलिस अधिकारी

पुलिस के अनुसार, एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों बलों के समन्वय और संयुक्त परिचालन क्षमताओं को बढ़ाना था, जिन्होंने तीन दशकों से अधिक समय से एक साथ मिलकर आतंकवाद का मुकाबला किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रशिक्षण प्राप्‍त करने वाले अधिकारियों में 989 नवनियुक्त उपनिरीक्षक शामिल हैं. (प्रतीकात्‍मक)
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डोडा जिले में स्थित सेना के आतंक-रोधी ‘व्हाइट नाइट कोर युद्ध स्कूल' में 62 पुलिस उपाधीक्षकों सहित 1,000 से अधिक परिवीक्षाधीन पुलिस अधिकारी छह सप्ताह का प्रशिक्षण ले रहे हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 मार्च को शुरू हुआ. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से तीन दशकों से अधिक समय से जूझ रहे इस केंद्र शासित प्रदेश में अपनी तरह का यह पहला कार्यक्रम है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि सरकार की योजना जम्मू-कश्मीर से सैनिकों को वापस बुलाने और कानून व्यवस्था को केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस के हवाले करने की है. 

उन्होंने कहा था, ‘‘हमारी योजना सैनिकों को वापस बुलाने और कानून-व्यवस्था को अकेले जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले करने की है. पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस पर भरोसा नहीं किया जाता था, लेकिन आज वे ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं.''

पुलिस के अनुसार, एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों बलों के समन्वय और संयुक्त परिचालन क्षमताओं को बढ़ाना था, जिन्होंने तीन दशकों से अधिक समय से एक साथ मिलकर आतंकवाद का मुकाबला किया है. 

Advertisement

अधिकारियों में 989 नवनियुक्‍त उपनिरीक्षक शामिल 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रशिक्षण परिचालन रणनीति, खुफिया जानकारी साझा करने और आतंक-रोधी रणनीतियों पर केंद्रित है, जो इन क्षेत्रों में भारतीय सेना के व्यापक अनुभव पर आधारित है. यह संयुक्त प्रशिक्षण क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा और भलाई के लिए निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है.''

Advertisement

इस तरह की पहल के मुख्य योजनाकार रहे पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन और व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिग (जीओसी) ले. जनरल नवीन सचदेवा ने ‘युद्ध स्कूल' का क्रमश: 23 और 27 मार्च को दौरा किया और अधिकारियों के प्रशिक्षण की समीक्षा की. इन अधिकारियों में 989 नवनियुक्त उपनिरीक्षक शामिल हैं. 

Advertisement

प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में 128 महिला अधिकारी हैं, जिनमें 19 डीएसपी और 109 उपनिरीक्षक शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें :

* PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370, आतंकवाद और अलगाववाद से मुक्त कराया: अनुराग ठाकुर
* जम्मू-कश्मीर : गहरी खाई में वाहन गिरने से 10 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
* "लद्दाख की तरह J&K की जनता को न ठगा जाए, क्योंकि..." : BJP के AFSPA हटाने के वादे पर उमर अब्दुल्ला

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Bihar Visit: बिहार में चुनाव जीतने के लिए क्या है पीएम मोदी की खास रणनीति? | Nitish Kumar
Topics mentioned in this article