जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

अधिकारियों ने बताया कि फरार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बम्बेल और नारला सहित आसपास के इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सुरक्षाबलों ने सोमवार शाम को पटराडा इलाके के वनक्षेत्र में तलाशी व घेराबंदी अभियान शुरू किया था. (प्रतीकात्‍मक)
राजौरी/जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक सुदूर गांव में मंगलवार को चल रहे तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया, जबकि सेना का भी एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी के नारला गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने कहा, ‘‘मुठभेड़ में एक आतंकवादी मार गिराया गया, जबकि एक जवान शहीद हो गया. तीन सुरक्षाकर्मी घायल भी हैं जिनमें दो सेना के जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं.''

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम को पटराडा इलाके के वनक्षेत्र में एक तलाशी व घेराबंदी अभियान शुरू किया था और दो लोगों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए गोलियां भी चलाई थीं.

उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्ध अंधेरे और घने जंगलों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन पीठ पर टांगने वाला अपना बैग वहीं छोड़ गए, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा जब्त कर लिया गया.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि फरार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बम्बेल और नारला सहित आसपास के इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. 

Advertisement

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि 21 आर्मी डॉग यूनिट की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर भी अपने ‘हैंडलर' को बचाने के दौरान जान गंवा बैठी. 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘सेना की केंट (मादा लैब्राडोर) ‘ऑपरेशन सुजलीगाला' में सबसे आगे था. वह भाग रहे आतंकवादियों की निशानदेही के लिए सैनिकों के एक दल का नेतृत्व कर रही थी। इस दौरान अपने हैंडलर को बचाते हुए वह गोलीबारी की चपेट में आ गई.''

Advertisement

राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में इस साल हुई कई मुठभेड़ में लगभग 26 आतंकवादी मारे जा चुके हैं और 10 सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं. 

अधिकारियों के मुताबिक, ज्यादातर आतंकवादी सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास करते समय मारे गए. 

ये भी पढ़ें :

* जम्मू -कश्मीर में G-20 की बैठक से बौखलाया पाकिस्तान, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिया करारा जवाब
* जम्मू-कश्मीर में प्रेस पूर्ण रूप से स्वतंत्र है : उपराज्‍यपाल मनोज सिन्हा
* जम्‍मू कश्‍मीर : NIA ने नए आतंकी संगठनों और उनके मददगारों पर कसा शिकंजा, 16 ठिकानों पर की छापेमारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा