जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में हिमस्खलन, दो दिन में दूसरी बार

इस वीडियो में कुछ मजदूरों को  चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. ये मजदूर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए काम करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोनमर्ग में फिर हुआ हिमस्खलन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लगातार दो दिनों में दो बार हुआ हिमस्खलन
  • अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है
  • गुरुवार को आए हिमस्खलन में हुई थी दो मजदूरों की मौत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में एक बार फिर हिमस्खलन की घटना हुई है. बीते दो दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है. शनिवार को आए हिमस्खलन की घटना को लेकर एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ मजदूरों को  चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. ये मजदूर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए काम करते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि इन मजदूरों के बैरक के ऊपर एक बड़ा हिमस्खलन आ रहा है. इस हिमस्खलन की वजह से बर्फ का गुबार इन मजदूरों के बैरक के दोनों तरफ फैलता दिख रहा है. कुछ लोग मजदूरों को अपने अपने कमरे में रहने की हिदायत देते हुए भी सुने जा सकते हैं. 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में गांदेरबल जिले के सोनमर्ग में बीते गुरुवार को हिमस्खलन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उस दौरान कहा था कि हिमस्खलन की वजह से नीलग्रथ के निकट स्थित सरबल क्षेत्र प्रभावित हुआ जहां हैदराबाद की ‘मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड' (एमईआईएल) कंपनी जोजिला सुरंग पर काम कर रही है. अधिकारियों ने बताया था कि मृतकों की पहचान संदीप सिंह और बाल कृष्ण के रूप में हुई है, जो किश्तवाड़ के निवासी थे.

बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी की वजह से प्रशासन ने बांदीपोरा समेत 12 जिलों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. 

अधिकारियों ने बताया कि गुरेज के जुर्नियाल गांव में आज अपराह्न हिमस्खलन हुआ, लेकिन इसके कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लिए ‘‘उच्च खतरे'' वाले हिमस्खलन की चेतावनी जारी की थी, जबकि बांदीपोरा, बारामुला, डोडा, गांदेरबल, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन और रियासी जिलों के लिए ‘‘मध्यम खतरे'' के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई थी.

Featured Video Of The Day
SBI से 2000 करोड़ के Bank Fraud Case में Anil Ambani के 6 ठिकानों पर CBI की छापेमारी
Topics mentioned in this article