जम्‍मू-कश्‍मीर: माछिल सेक्‍टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारतीय सेना ने एक घुसपैठिये को मार गिराया

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक शख्स को सेना ने मार गिराया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. जानकारी के मुताबिक सेना ने एक घुसपैठिये को मार गिराया है. हालांकि, इस दौरान सेना के 5 जवान घायल हो गए हैं. इसके बाद अभी भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बीते दिनों सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने के कई मामले सामने आते रहे हैं. इसी बीच शनिवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम सेक्टर में भी आंतकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में एक आतंकी भी मारा गया है. हालांकि, इस हमले में तीन जवान भी घायल हो गए हैं. 

बता दें, सेना कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस और विभिन्न सुरक्षा बलों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चला रहे हैं. आतंकी सघन जंगलों में छिपकर हमला कर रहे हैं तो सुरक्षा बल उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद Pakistan को कैसा जवाब देना चाहिए? | Top News
Topics mentioned in this article