जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, ऑपरेशन जारी

Jammu kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कठुआ में आतंकियों की तलाश के दौरान गोलीबारी, रात में घेराबंदी की गई
जम्मू:

Jammu kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार रात सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस की एक टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में रामकोट क्षेत्र के पंजतीर्थी में अभियान जारी है. पिछले आठ दिनों में संबंधित क्षेत्र में सुरक्षाबलों का आतंकवादियों से यह तीसरी बार आमना-सामना हुआ है.

सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के मद्देनजर रात में घेराबंदी कर दी गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जंगल में फंसे तीनों आतंकवादी भाग न सकें. इससे पहले दिन में उपमहानिरीक्षक शिवकुमार शर्मा ने कहा था कि अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि अंतिम आतंकवादी का सफाया नहीं कर दिया जाता. उन्होंने सीमा के निकट रहने वाले लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया.

उपमहानिरीक्षक शिवकुमार शर्मा ने रियासी में मीडिया से कहा था, 'अभियान जारी है और जब तक एक भी आतंकवादी बचा है, तबतक जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने मिशन में लगी रहेगी. हमारा बल आतंकवाद को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है.'

सुरक्षाबलों ने हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों की मदद से तीनों की तलाश तेज कर दी है. गत 27 मार्च को कठुआ के सान्याल क्षेत्र में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस दौरान एक पुलिस उपाधीक्षक सहित तीन अन्य घायल हो गए थे. इससे पहले 23 मार्च को, अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नर्सरी इलाके में आतंकवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, लेकिन आतंकवादी भाग निकले थे.

Featured Video Of The Day
Waqf Board को लेकर CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान | Mahakumbh | Prayagraj | UP News | NDTV