अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ नेशनल कॉन्फ्रेंस की लड़ाई अब भी जारी: फारूक अब्दुल्ला

अनुच्छेद 370 और 35-ए को निरस्त किए जाने का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘पार्टी पांच अगस्त, 2019 के फैसलों के खिलाफ कई स्तरों पर एक न्यायसंगत, लोकतांत्रिक, कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ रही है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ कई स्तरों पर लड़ाई लड़ रही है. (फाइल)
श्रीनगर:

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि पार्टी अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ कई स्तरों पर कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ रही है. अब्दुल्ला ने लोगों से राज्य में आसन्न चुनाव के लिए मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने और अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया. उन्होंने यह टिप्पणी दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में की.

अनुच्छेद 370 और 35-ए को निरस्त किए जाने और पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘पार्टी पांच अगस्त, 2019 के फैसलों के खिलाफ कई स्तरों पर एक न्यायसंगत, लोकतांत्रिक, कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ रही है.''

हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी चुनाव होगा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए अपनी भूमिका निभानी होगी. 

ये भी पढ़ेंः

* विरोध के बीच कश्‍मीरी पहाड़ी समुदाय के लिए कोटे का ऐलान कर सकते हैं अमित शाह
* उधमपुर : दो बसों में हुए विस्फोटों के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ- पुलिस
* भाजपा पहाड़ियों-गुर्जरों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाने की कोशिश कर रही है: महबूबा

गृहमंत्री के दौरे को लेकर जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: महिलाओं ने की पुरुषों से ज्यादा Voting, 68 सीटों पर निकलीं आगे