जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के निहामा में एनकाउंटर, 2 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी

सुरक्षाबलों द्वारा छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. बताया जा रहा है कि यहां दो आतंकवादी छिपे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पुलवामा:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबलों द्वारा छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. बताया जा रहा है कि यहां दो आतंकवादी छिपे हुए हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने न्‍यूज एजेंसी भाषा को बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में निहामा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी और मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी के अनुसार, गोलीबारी जारी है और अभी तक दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

(भाषा इनपुट के साथ...)

Featured Video Of The Day
Army Day Parade 2026: दुनिया ने पहली बार देखी भारत की Bhairav Battalion | Indian Army | Jaipur