1 month ago
नई दिल्ली:

Jammu and Kashmir Election Results 2024 LIVE : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election Results 2024) की मतगणना के अंतिम दौर के रुझानों से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की बड़ी बढ़त साफ दिख रही है. तय हो चुका है कि कांग्रेस और एनसी का गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ इस केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने जा रहा है. राज्य विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटें जीतना जरूरी है और गठबंधन 48 सीटों पर विजय के करीब है. बीजेपी 29 सीटें जीतने जा रही है. जम्मू कश्मीर में 10 साल के अंतराल के बाद चुनाव हुए हैं. इस चुनाव में कुल 63.45 फीसदी वोटिंग हुई है. इस चुनाव में बीजेपी और एनसी-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला हुआ है. चुनाव में पिछली बार राज्य में सत्ता में रही पीडीपी भी थी, जो इस बार सिर्फ 3 सीटों पर सिमट गई है. अवामी इत्तेहाद पार्टी सहित कई छोटे दल और निर्दलीय भी इस बार चुनाव मैदान में थे. यह प्रत्याशी 9 सीटें जीतने जा रहे हैं. एग्जिट पोल के अनुमानों में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई थी. हालांकि नतीजे आने के बाद ऐसी स्थिति बनती नहीं दिख रही. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में पहुंच गए हैं. 

Jammu and Kashmir Election Results Highlights: 

Oct 08, 2024 17:16 (IST)

जम्मू कश्मीर में 'आप' ने खोला खाता, मनाया जश्न

आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में स्थित पार्टी के कार्यालय में जश्न मनाया. आप ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अपना खाता खोला है और पार्टी उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा विधानसभा सीट से जीत हासिल की है.

Oct 08, 2024 17:13 (IST)

हरियाणा में किसी पार्टी का तीसरी बार सत्ता में आने का रिकॉर्ड बना: मनोहर लाल खट्टर

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "जनता ने कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है. जनता ने यह संदेश दिया है कि पीएम मोदी की नीतियों का राज्य के लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. हरियाणा में यह रिकॉर्ड है कि कोई पार्टी तीसरी बार सत्ता में आई है..."

Oct 08, 2024 17:10 (IST)

गढ़ी सांपला-किलोई सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा विजयी

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़ी सांपला-किलोई से कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा 71,465 वोटों के अंतर से जीत गए हैं.

Oct 08, 2024 17:07 (IST)

पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे: नायब सिंह सैनी

कुरुक्षेत्र में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं प्रमाण पत्र लेने जाऊंगा और फिर ज्योतिसर मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा करूंगा. हरियाणा के 2.80 करोड़ लोगों ने इस सरकार को चुना है और हम पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे."

Oct 08, 2024 17:03 (IST)

जम्मू क्षेत्र में हमारी सफलता दर शानदार : भाजपा नेता जी किशन रेड्डी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर भाजपा नेता जी किशन रेड्डी ने कहा, "अभी तक किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. जम्मू-कश्मीर में हमारी पार्टी के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक सीटें हमारे पास हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्होंने पीएम मोदी का आत्मविश्वास कम किया है, लेकिन मोदी 3.0 के 100 दिनों में किया गया विकास जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हरियाणा में भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. कांग्रेस की तुलना में जम्मू क्षेत्र में हमारी सफलता दर उत्कृष्ट है. अब जम्मू 'कांग्रेस मुक्त' हो गया है, उन्होंने जम्मू में केवल एक सीट जीती. हम 68% की स्ट्राइक रेट के साथ 29 सीटों पर आगे हैं."

Oct 08, 2024 16:59 (IST)

जम्मू की बाहु विधानसभा सीट से भाजपा के विक्रम रंधावा जीते

बीजेपी नेता विक्रम रंधावा ने कहा कि, "मैं इस जीत को बाहु विधानसभा क्षेत्र के हर भाजपा कार्यकर्ता को समर्पित करता हूं. उन्होंने कड़ी मेहनत की और हमें सभी क्षेत्रों से वोट मिले. हिंदू, सिख और मुसलमान सभी ने हमें वोट दिया... मैं बाहु विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करूंगा."

Advertisement
Oct 08, 2024 16:57 (IST)

जम्मू कश्मीर में हमें और भी सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "यह भाजपा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. हमने 29 सीटें जीती हैं और हमें और भी सीटें जीतने की उम्मीद है. हमने यह चुनाव पूरी तरह से विकास के मुद्दे पर लड़ा. हमने जाति, पंथ और धर्म से ऊपर उठने की कोशिश की और इस चुनाव को एक नई संस्कृति दी. जम्मू-कश्मीर में कल्याणकारी योजनाएं सभी धर्मों के लोगों तक पहुंची. इंडिया ब्लॉक ने चुनावों में ध्रुवीकरण करने की कोशिश की, लेकिन हमने सबको साथ लेकर चुनाव लड़ा. कांग्रेस हरियाणा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से भी बाहर हो गई है. कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में सिर्फ 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से उन्हें सिर्फ 2 पर जीत मिली. हमारा मुख्य मुकाबला कांग्रेस के खिलाफ था और हम इस बात से संतुष्ट हैं कि राष्ट्रीय रुझान जम्मू-कश्मीर में भी जारी रहा."

Oct 08, 2024 16:06 (IST)

पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया : कुरुक्षेत्र में नायब सैनी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की 2 करोड़ 80 लाख जनता को मैं दिल से प्रणाम करता हूं, उनका दिल से धन्यवाद करता हूं कि हरियाणा के किसान, गरीब, महिलाओं, युवाओं ने भाजपा के कामों के ऊपर तीसरी बार मुहर लगाई है. मैं हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभारी हूं... ये सारा काम प्रधानमंत्री का है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व से ही हम आगे बढ़ रहे हैं... पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया है."

Advertisement
Oct 08, 2024 16:01 (IST)

उमर अब्दुल्ला का ये पोस्ट हो रहा वायरल

जम्मू-कश्मीर में बंपर जीत के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला का एक पोस्ट वायरल हो रहा है जो उन्होंने चुनाव में हार के बाद उन्होंने किया था. उन्होंने लिखा था शांत रहो, मैं वापस लौटूंगा.

Oct 08, 2024 15:10 (IST)

Jammu Kashmir Election Results 2024 LIVE: मुझे लगता है कि लोग जम्मू-कश्मीर में स्थिर सरकार चाहते थे - महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की रुझानों में जीत को लेकर महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य का जनता शायद एक स्थिर सरकार चाहती थी यही वजह है कि उन्होंने एनसी-कांग्रेस गठबंधन को चुना है. 

Advertisement
Oct 08, 2024 14:56 (IST)

Jammu Kashmir Election Results 2024 LIVE: मैं बडगाम के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं - उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के  जीत के रुझानों को लेकर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि मैं बडगाम के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपने कीमती वोटों से नवाजा, मुझे यहां से कामयाब बनाकर भेजा... JKNC को पिछले 5 साल से खत्म करने की पूरी कोशिश की गई थी। यहां बहुत से ऐसे तंजीमें खड़ी गई जिनका मकसद था नेशनल कॉन्फ्रेंस को खत्म करना... जो हमें खत्म करने के लिए आए थे मैदान में उनका खुद ही कोई नामों-निशान नहीं रहा। हमारी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने आप को इन वोटों के लायक साबित करें.

Oct 08, 2024 14:45 (IST)

Election Results 2024 LIVE: हमें खत्म करने की साजिश की गई, जनता ने दिया जवाब- उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन की जीत के रुझानों के बीच एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि जनता ने उन लोगों को जवाब दे दिया है जो लोग हमें खत्म करने की साजिश कर रहे थे. इन साजिश करने वालों ही जनता ने अपना जवाब दिया है. 

Advertisement
Oct 08, 2024 14:37 (IST)

Election Results 2024 LIVE: अभी पहले सारे नतीजे आने दीजिए- उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल व बडगाम से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने पार्टी के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम फिलहाल जनता का शुक्रिया अदा करते हैं लेकिन जब तक पूरे नतीजे नहीं आ जाते तब तक हमें इंतजार करना चाहिए. 

Oct 08, 2024 14:05 (IST)

Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा फिर से मिलना चाहिए - फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की बड़ी जीत के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. हम इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं. 

Oct 08, 2024 13:56 (IST)

Jammu Kashmir Election Results LIVE: मैं रामनगर के सभी लोगों का धन्यवाद देता हूं...जम्मू-कश्मीर के रामनगर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार सुनील भारद्वाज

जम्मू-कश्मीर की रामनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सुनील भारद्वाज फिलहाल आगे चल रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा कि  मैं रामनगर के सभी लोगों का दिल की गहराईयों का धन्यवाद देना चाहूंगा... मैं अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी श्रेय देना चाहता हूं... शीर्ष नेतृत्व जो पार्टी का हो उसने भी हमें हमेशा गाइड किया है... मैं सबका धन्यवाद करना चाहूंगा.

Oct 08, 2024 12:50 (IST)

Jammu Kashmir Election Results: कठुआ से बीजेपी प्रत्याशी की जीत

जम्मू-कश्मीर के कठुआ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई है. चुनाव आयोग के अनुसार कठुआ से बीजेपी उम्मीदवार दर्शन कुमार ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह को हराया है. 

Oct 08, 2024 12:35 (IST)

Jammu Kashmir Election Results LIVE: लोग बदलाव चाहते थे - इरशाद रसूल, सोपोर सीट से एनसी उम्मीदवार

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में लोग बदलाव चाहते थे. यही वजह है कि उन्होंने ऐसा परिणाम दिया है. ये कहना है सोपोर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल का. रसूल ने आगे कहा कि लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और हमारे घोषणापत्र पर विश्वास जताया है. लोगों को लगता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस उनकी समस्याओं को हल कर सकती है. 

Oct 08, 2024 12:26 (IST)

Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने मनाया जश्न

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और एनसी गठबंधन बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. इस गठबंधन ने अभी तक के रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है. रुझानों में मिले इस बहुमत का जश्म राज्य कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने भी मनाया. उन्होंने इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को मिठाई भी खिलाई. 

Oct 08, 2024 11:22 (IST)

Jammu Kashmir Election Results 2024: सरकार तो भाजपा की ही बनेगी - सलीम भट, बनिहाल से भाजपा उम्मीदवार

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सलीम भट ने कहा कि चुनाव में बहुत अच्छी व्यवस्थाएं थीं, जिसे लोगों ने चाहा होगा वो जीतेगा और जीतने के बाद लोगों के लिए काम करेगा. व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं, मैं इसके लिए पूरी टीम को बधाई दूंगा. घाटी में सरकार तो भाजपा की ही बनेगी. 

Oct 08, 2024 11:12 (IST)

Jammu Kashmir Election Results 2024 LIVE: बिजबेहरा से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने मानी हार

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बिजबेहरा से पीडीपी की उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी हार मान ली है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मैं जनता के इस फैसला का स्वागत करती हूं. आपको बता दें कि इल्तिजा मुफ्ती महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं. 

Oct 08, 2024 10:46 (IST)

Jammu Kashmir Election Results 2024 LIVE: हमें चौथे राउंड का इंतजार करना चाहिए - भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर

जम्मू-कश्मीर में भाजपा के नेता अल्ताफ ठाकुर ने मतों की गणना के बाद कहा कहा कि हमें चौथे राउंड की काउंटिंग का इंतजार करना चाहिए.  जिस तरह हमने हरियाणा में रिकवर कर लिया है उसी तरह हम जम्मू-कश्मीर में भी रिकवर करेंगे. हमारा अंदाजा है कि भाजपा(जम्मू-कश्मीर में) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी बस हमें थोड़ा और इंतजार करना है. मैंने पहले भी कहा था कि यह एग्जिट पोल है न की 'इक्जैक्ट पोल'. दोनों राज्यों में हम अपनी सरकार बनाएंगे..."

Oct 08, 2024 10:15 (IST)

Jammu Kashmir Election Results 2024 LIVE: बडगाम में करीब 1500 वोटों से आगे हैं उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटों से लगातार आगे चल रहे हैं. उमर अब्दुल्ला बडगाम सीट से 1400 से ज्यादा सीटों से आगे चल रहे हैं. 

Oct 08, 2024 10:05 (IST)

Jammu Kashmir Election Results 2024 LIVE: मुझे पूरा विश्वास है कि हम ही जीतेंगे : मोहम्मद फयाज, PDP उम्मीदवार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से PDP उम्मीदवार मोहम्मद फयाज ने वोटों की गिनती के बीच दावा किया है कि उनकी पार्टी ही इस चुनाव को जीतेगी. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम ही जीतेंगे. मैं सभी को चुनाव में बड़े उत्साह के साथ भाग लेने के लिए धन्यवाद देता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि जीत हमारी ही होगी.

Oct 08, 2024 09:41 (IST)

Jammu Kashmir Election Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में 49 सीटों पर कांग्रेस आगे

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस अब 49 सीटों पर आगे है. वही बीजेपी कुल 25 सीटों पर आगे चल रही है. आपको बता दें कि राज्य में बहुमत का आंकड़ा 46 है. 

Oct 08, 2024 09:29 (IST)

Chunav Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर की बिजबेहरा सीट से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा पीछे

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में पीडीपी को काफी पिछड़ती दिख रही है. स्थित कुछ ऐसी है कि महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी बिजबेहरा सीट से पीछे चल रही हैं. 

Oct 08, 2024 09:25 (IST)

Jammu Kashmir Chunav Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में 50 के पार पहुंचा कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और एनसी गठबंधन अब 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी को अभी तक 29 सीटों पर बढ़त हासिल है.

Oct 08, 2024 09:13 (IST)

Chunav Results LIVE: जम्मू-कश्मीर के रुझानों में बड़ी जीत की ओर कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर से आए अभी तक के रुझानों में कांग्रेस को 47 सीटों पर बढ़त है. इसके साथ ही कांग्रेस ने एनसी के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में रुझानों में ही सही लेकिन बहुमत का वलो जादुई आंकड़ा छू लिया है. अब ऐसा लगा रहा है कि कांग्रेस सूबे में एक बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. 

Oct 08, 2024 09:09 (IST)

Chunav Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में बहुमत के आंकड़े के पास पहुंची कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी का गठबंधन बहुमत के जादुई आंकड़े के बेहद करीब पहुंच चुकी है. अभी तक यह गठबंधन 44 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 26 सीटों पर आगे है. 

Oct 08, 2024 09:04 (IST)

Election Results 2024 LIVE: कांग्रेस ने बनाई बड़ी बढ़त, 25 सीटों पर बीजेपी आगे

जम्मू-कश्मीर के रुझानों में कांग्रेस अब 40 सीटों पर आगे चल रही है वहीं भारतीय जनता पार्टा कुल 26 सीटों पर आगे है. आपको बता दें कि राज्य में बहुमत का आंकड़ा 46 का है. यानी कांग्रेस रुझानों में बहुमत के जादुई आंकड़े से महज 6 सीट ही पीछे है. 

Oct 08, 2024 08:53 (IST)

Election Results 2024: जनादेश के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए...: उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आज दोपहर तक स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी, पारदर्शिता होनी चाहिए. जनादेश के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. अगर जनादेश भाजपा के खिलाफ आता है तो भाजपा को कोई जुगाड़ या ऐसी कोई हरकत नहीं करनी चाहिए.... हमने गठबंधन इसलिए किया कि चुनाव में कामयाबी मिले और हमें कामयाबी की उम्मीद है..."

Oct 08, 2024 08:48 (IST)

Election Results LIVE: नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस अलायंस ने बीजेपी को पछाड़ा

बेहद ही शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बना ली थी, लेकिन थोड़ी देर बाद नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस अलायंस ने बीजेपी को पछाड़कर बढ़त बना ली है. जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभी सीटों में आधे से ज्यादा सीटों के रुझान आ चुके हैं.

Oct 08, 2024 08:43 (IST)

J&K Election Results LIVE: महबूबा मुफ्ती की बेटी को भी बढ़त

इस चुनाव में सभी की नजरें महबूबा मुफ्ती की बेटी पर हैं. इल्तिजा महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं. जो कि अनंतनाग जिले की श्रीगुफवारा-बिजबेहारा से उम्मीदवार है. यहां उनका मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस के बशीर वीरी और बीजेपी के सोफी यूसिफ से था. फिलहाल इल्तिजा मुफ्ती ने इस सीट पर बढ़त बना रखी है.

Oct 08, 2024 08:40 (IST)

Jammu Kashmir Election Results LIVE: उमर अब्दुल्ला दोनों सीट पर आगे

शुरुआत रुझानों में जहां भारतीय जनता पार्टी की बढ़त कायम है. वहीं नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला गांदरबाल और बड़गाम दोनों ही सीट पर आगे चल रहे हैं.

Oct 08, 2024 08:38 (IST)

Jammu Kashmir Election Results LIVE: जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणाम

रियासी, जम्मू-कश्मीर: जिला चुनाव अधिकारी विशेष महाजन ने कहा, "...मतगणना के लिए सभी तैयारियां हैं...सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं...मतगणना केंद्र के 100 मीटर के अंदर अनाधिकृत व्यक्ति न तो एकत्रित होंगे और न ही कोई जुलूस निकालेंगे, न ही किसी को आने दिया जाएगा. सभी इंतजाम किए गए हैं, चुनाव आयोग के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है..."

Oct 08, 2024 08:35 (IST)

Jammu and Kashmir Chunav Results

जम्मू कश्मीर में दिन 36 सीटों पर शुरुआत रुझान सामने आए हैं, उनमें भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है. जहां 18 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, वहीं नेशनल कांफ्रेंस 14 सीटों पर. जबकि पीडीपी और दूसरे दलों ने 2 सीटों पर बढ़त बना रखी है.

Oct 08, 2024 08:24 (IST)

Jammu Kashmir Election Results LIVE: मतगणना पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, "मैं अपने सभी सहयोगियों और सहयोगियों को आज के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी और अब इंशाअल्लाह, नतीजे उसी को दर्शाएंगे." इससे पहले सोमवार को उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि पीडीपी ने समर्थन की पेशकश नहीं की है और उन्होंने नतीजे आने तक सभी अटकलों पर विराम लगाने का आह्वान किया. 

Oct 08, 2024 08:22 (IST)

Jammu Kashmir Election Results LIVE: जम्मू कश्मीर में बीजेपी निकली आगे

जम्मू कश्मीर के जो शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं, वो भारतीय जनता पार्टी के फेवर में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ये बहुत ही शुरुआती रुझान है. जिसमें कभी भी फेरबदल हो सकता है. अभी तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस अलायंस दस सीटों पर. फिलहाल पोस्ट बैलेट की गिनती जारी है.

Oct 08, 2024 08:16 (IST)

Jammu Kashmir Election Results LIVE: जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणाम

जम्मू कश्मीर में अब तक 10 से ज्यादा सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके हैं. जिन 8 सीटों के रुझान अभी तक सामने आए हैं, उनमें में 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बना ली है. वहीं बाकी 6 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस अलायंस ने बढ़त बनाई है.

Oct 08, 2024 08:13 (IST)

Jammu Kashmir Election Results LIVE: शुरुआती रुझानों में बीजेपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस अलायंस से आगे

फिलहाल जम्मू कश्मीर से जो शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं, उनमें बीजेपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के अलायंस से आगे निकल चुका है. जहां बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस 2 सीटों पर. इस बार जम्मू कश्मीर में मुख्य मुकाबला बीजेपी और नेशनल कांफ्रेंस- कांग्रेस अलायंस के बीच माना जा रहा है.

Oct 08, 2024 08:09 (IST)

Election Results: जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणाम

जम्मू कश्मीर में मतगणना चल रही है. फिलहाल जो शुरुआती रुझान आ रहे हैं, उसमें बीजेपी ने बढ़त बना ली है. हालांकि ये रुझान बेहद शुरुआती है.

Oct 08, 2024 08:06 (IST)

Election Results: जम्मू-कश्मीर इलेक्शन रिजल्ट्स

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं. विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. मतगणना में शामिल कर्मचारियों के अलावा सिर्फ उम्मीदवारों के प्राधिकृत एजेंटों को ही मतगणना केंद्र के भीतर प्रवेश की अनुमति है.

Oct 08, 2024 08:01 (IST)

Election Results 2024: जम्मू कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू

जम्मू कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. बस थोड़ी ही देर में रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे.

Oct 08, 2024 07:58 (IST)

Jammu Kashmir Election Results 2024 LIVE: मतगणना कुछ ही देर में शुरू

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election Results 2024) के नतीजे आज रहे हैं. वोटों की गिनती बस थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है.

Oct 08, 2024 07:49 (IST)

Jammu Kashmir Election Results 2024 LIVE: मतगणना पर क्या बोले जम्मू-कश्मीर के जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक शर्मा

जम्मू-कश्मीर: जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक शर्मा ने कहा, "मतगणना शुरू होने जा रही है. वोटों की गिनती से जुड़ी सभी तैयारियों की समीक्षा कर ली गई है... सभी ECI साइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं... मतगणना प्रक्रिया में कोई व्यवधान न आए, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं..."

Oct 08, 2024 07:46 (IST)

Jammu Kashmir Chunav Results 2024 LIVE:

  1. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने वाले पांच सदस्य केंद्र शासित प्रदेश में सरकार गठन में अहम भूमिका निभा सकते हैं. 
  2. कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सरकार गठन से पहले पांच सदस्यों को मनोनीत किए जाने का विरोध किया और उच्चतम न्यायालय जाने की बात कही है.
  3. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को अगस्त 2019 में निरस्त कर दिया गया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था।

Oct 08, 2024 07:41 (IST)

उमर अब्दुल्ला घर से निकले, थोड़ी देर में मतगणना

जेकेएनसी के वाइस प्रेजिटेंड और गंदेरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास से निकल चुके हैं. जम्मू कश्मीरविधानसभाचुनाव के लिए वोटों की गिनती अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाली है.

Oct 08, 2024 07:14 (IST)

मतगणना से पहले उम्मीदवार रविंदर रैना ने किया हवन

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले हवन किया.

Oct 08, 2024 07:11 (IST)

  1. 90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 46 सीटों के बहुमत का आंकड़ा पार करना होगा.
  2. लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की ओर से विधानसभा के लिए पांच लोगों को नॉमिनेट किये जाने के बाद विधायकों की कुल संख्या 95 हो जाएगी और बहुमत का आंकड़ा बढ़कर 48 हो जाएगा.
  3. भाजपा को उम्मीद है कि उसे जम्मू संभाग इलाके की 43 विधानसभा सीटों में से 32 से 35 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कश्मीर संभाग की 47 विधानसभी सीटों पर बेहतर प्रदर्शन की भी भाजपा उम्मीद कर रही है.
  4. इसके साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं। इसको लेकर भाजपा ने फील्डिंग सजानी शुरू कर दी है.

Oct 08, 2024 07:07 (IST)

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी सरकार बनाने का भरोसा जताया. जम्मू क्षेत्र के लिए पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने कहा कि एग्जिट पोल के अनुमान के बावजूद नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन अगली सरकार बनाएगा. गुप्ता ने कहा, ‘‘अधिकतर एग्जिट पोल ने नेकां-कांग्रेस गठबंधन को 53 से अधिक सीटों के साथ स्पष्ट जनादेश दिया है. गठबंधन को जम्मू क्षेत्र में 20 से 24 सीटें जीतने की उम्मीद है.’’

Oct 08, 2024 06:58 (IST)

चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी का भी बड़ा दावा

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना ने कहा कि उनकी पार्टी 35 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि निर्दलीय और समान विचारधारा वाले दलों की मदद से भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर जाएगी. रैना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें जम्मू-कश्मीर में 35 सीटें जीतने का भरोसा है और निर्दलीय तथा समान विचारधारा वाले समूहों के समर्थन से, जिन्हें करीब 15 सीटें मिलेंगी, हम बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने विकास और शांति के लिए हमारे दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए हमें वोट दिया है.’’

Oct 08, 2024 06:56 (IST)

कांग्रेस-नेकां, भाजपा, पीडीपी को जीत का भरोसा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के शीर्ष नेताओं ने केंद्र शासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने का विश्वास जताया. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था. गठबंधन ने दावा किया कि वे अपने दम पर 90 सदस्यीय सदन में 46 का जादुई आंकड़ा पार कर लेंगे. वहीं, भाजपा निर्दलीय उम्मीदवारों पर निर्भर है और पीडीपी ने कहा कि उसके समर्थन के बिना जम्मू-कश्मीर में कोई धर्मनिरपेक्ष सरकार संभव नहीं है.

Oct 08, 2024 06:34 (IST)

जम्मू कश्मीर में निर्दलीय और मनोनीत विधायक निभाएंगे किंगमेकर की भूमिका

90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 46 सीटों के बहुमत का आंकड़ा पार करना होगा. लेकिन लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की ओर से विधानसभा के लिए पांच लोगों को नॉमिनेट किये जाने के बाद विधायकों की कुल संख्या 95 हो जाएगी और बहुमत का आंकड़ा बढ़कर 48 हो जाएगा. ऐसे में भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए तमाम विकल्पों पर विचार कर रही है. इसके साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं. इसको लेकर भाजपा ने फील्डिंग सजानी शुरू कर दी है.

Oct 08, 2024 06:33 (IST)

जम्मू कश्मीर के चुनाव नतीजे के दिन कड़ी सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी.

Oct 08, 2024 06:31 (IST)

Jammu Kashmir Election Results 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर के चुनाव नतीजे आज

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनावी नतीजें मंगलवार 8 अक्टूबर यानि आज घोषित क‍िए जाएंगे. सूबे के तीनों मुख्य दल कांग्रेस, एनसी और भाजपा अपनी-अपनी रणनीतियों के तहत सियासी बिसात बिछाने में लगी हुई हैं. चुनाव के नतीजों से 2019 में अनुच्छेद 370 को खत्म कए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार के गठन का रास्ता साफ हो जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?