जम्‍मू कश्‍मीर : बर्फबारी के बाद 10 जिलों के लिए हिमस्‍खलन की चेतावनी 

अधिकारियों ने कहा कि अगले 24 घंटों में बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों के 2000 मीटर से ऊपर के क्षेत्र में उच्च स्तरीय खतरे के साथ हिमस्खलन की आशंका है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अधिकारियों ने हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह दी गई है. (प्रतीकात्‍मक)
श्रीनगर :

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अधिकारियों ने शुक्रवार को उन 10 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की, जहां पिछले 48 घंटों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों के लिए ‘‘उच्च खतरे'' वाले जबकि बारामुला और गांदेरबल जिलों के लिए ‘‘मध्यम खतरे'' के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.  एसडीएमए के अधिकारियों ने कहा, ‘‘अगले 24 घंटों में बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों के 2,000 मीटर से ऊपर के क्षेत्र में उच्च स्तरीय खतरे के साथ हिमस्खलन की आशंका है.''

उन्होंने कहा, ‘‘अगले 24 घंटों में बारामुला और गांदेरबल जिलों के 2,000 मीटर से ऊपर के क्षेत्र में मध्यम स्तरीय खतरे के साथ हिमस्खलन की आशंका है.''

उन्होंने कहा कि अनंतनाग, डोडा, किश्तवाड़, कुलगाम, पुंछ और रामबन में समुद्र तल से 2,000 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में भी ‘‘कम खतरे'' वाले हिमस्खलन की आशंका है.

अधिकारियों ने कहा कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह दी गई है. 

सोनमर्ग जिले के गांदेरबल में एक निर्माण कंपनी की साइट पर हुए हिमस्खलन में बृहस्पतिवार को किश्तवाड़ के निवासी दो मजदूरों की मौत हो गई थी.

पिछले 48 घंटों में कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी हिमपात हुआ है, जबकि घाटी के मैदानी इलाकों में शुक्रवार सुबह से बर्फबारी शुरू हुई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* कैमरे में कैद : सोनमर्ग में आए बर्फीले तूफान को देखकर सिहर उठेंगे
* बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा
* श्रीनगर में लश्कर आतंकी का सहयोगी 10 लाख रुपये नकद और ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Illegal Bangladeshi Immigrants: घुसपैठ पर तगड़ा शिकंजा! Palam विहार से पकड़ा गया अवैध बांग्लादेशी