बड़ी संख्या में लोगों के पुल पर जमा होने से बढ़े भार के कारण यह टूट गया. .
उधमपुर:
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को एक ‘फुटब्रिज' (पुल) के टूट जाने से कई बच्चों समेत कम से कम 40 लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चेनानी प्रखंड में बैन गांव के बेनी संगम में बैसाखी समारोह के दौरान यह हादसा हुआ.
संभागीय उपायुक्त (जम्मू) रमेश कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों के इस पुल पर जमा होने से बढ़े भार के कारण यह टूट गया. .
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस एवं राहत टीम मौके पर पहुंच गयीं एवं बचाव अभियान में जुट गयीं.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो एवं तस्वीरें साझा की जा रही हैं और उनमें सुदूर चेनानी प्रखंड के इस पुल को हुए नुकसान की कथित जानकारी दी जा रही है.
Featured Video Of The Day
India PakTension: दहला देगा Rajouri में Additional DC Raj Kumar Thapa के घर का मंजर | Ground Report