कठुआ में 3 दिनों में दूसरी मुठभेड़ : तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी

डीआईजी ने सुरक्षा बलों के सामूहिक प्रयास पर जोर दिया और कहा, ‘‘सेना, सीआरपीएफ और अन्य बलों के साथ समन्वय में हमारे अभियान चल रहे हैं. हम एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं और तलाशी अभियान जारी रहेगा.’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है और सुरक्षा बलों ने कठुआ के पंजतीर्थी इलाके की घेराबंदी कर तीन आतंकवादियों को घेर लिया है. पिछले तीन दिनों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ है.  पिछले सप्ताह, इसी क्षेत्र में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था और चार पुलिसकर्मी मारे गए थे. एक पुलिस उपाधीक्षक सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. भारतीय सेना, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमों ने कम से कम पांच दिनों तक कठुआ में तलाशी अभियान चलाया.

पिछले रविवार को गोलीबारी की खबर मिली थी और दो दिन बाद, एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि सेना की वर्दी पहने दो लोगों ने इलाके में खाना खाते समय उससे पानी मांगा था. बाद में, पुलिस के जंगल में गहरे अंदर घुसने और भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ नजदीकी मुठभेड़ (सीक्यूसी) में शामिल होने के बाद पुलिस को हताहत होना पड़ा.

इससे पहले जम्मू-कठुआ रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) शिव कुमार शर्मा ने सोमवार को क्षेत्र की पहाड़ियों में सक्रिय हर आतंकवादी को खत्म करने के लिए पुलिस बल की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि कठुआ जिले में अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि आखिरी आतंकवादी को मार नहीं गिराया जाता. उन्होंने सीमा के आसपास रहने वाले नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह करते हुए कहा कि पुलिस जनता से मिली जानकारी पर निर्भर करती है.

शर्मा ने रियासी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभियान जारी है और जब तक एक भी आतंकवादी बचा है, जम्मू-कश्मीर पुलिस अपना मिशन जारी रखेगी. हमारा बल जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित रखने के लिए आतंकवाद को खत्म करने के लिए समर्पित है.''

डीआईजी ने सुरक्षा बलों के सामूहिक प्रयास पर जोर दिया और कहा, ‘‘सेना, सीआरपीएफ और अन्य बलों के साथ समन्वय में हमारे अभियान चल रहे हैं. हम एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं और तलाशी अभियान जारी रहेगा.''

Advertisement

पुलिस कर्मियों की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्र हमारे अधिकारियों के साहस को सलाम करता है जो बिना डरे गोलियों का सामना करते हैं और शहादत को गले लगाते हैं, फिर भी वे शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की अपनी प्रतिबद्धता से कभी नहीं डगमगाते.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News April 3: हमारे देश को कई देशों ने लूटा है: ट्रंप | Trump Tariff Announcement