हाफिज से कनेक्शन, खतरनाक मॉड्यूल... पहलगाम के आतंकियों के बारे में अब तक पता चली 10 बड़ी बातें, जानें

पहलगाम में 26 लोगों की जान लेने वाले आतंकियों (Pahalgam Terrorist) की तलाश तेज है. जो भी उनके बारे में जानकारी देगा, उसे 20-20 लाख का इनाम दिया जाएगा. इस बीच इन आतंकियों को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं, डिटेल में जानिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पहलगाम के आतंकियों के बारे में बड़ी बातें.
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत वादियों में बसा पहलगाम उन लोगों के लिए किसी खौफनाक सपने से कम नहीं, जिन्होंने 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में अपनों को खो दिया. 26 टूरिस्टों की मौत के जिम्मेदार आतंकियों और उनके आकाओं के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि धरती के आखिरी छोर से भी उनको खोज निकाला जाएगा. आतंकियों की बची-खुची जमीन भी मिटा दी जाएगी. शुक्रवार को एक बड़े ऑपरेशन में पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों के घरों को जमींदोज कर यह सिग्नल दे दिया गया कि उनके स्थानीय सरपरस्तों का क्या अंजाम होगा. उधर, आतंक के खिलाफ मुहिम में अमेरिका भारत के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है. अमेरिका की खुफिया विभाग की चीफ तुलसी गबार्ड भी साफ शब्दों में कह चुकी हैं-  उन्हें ढूंढ निकालो.  हमले के चार दिन गुजर जाने के बाद आज सेना और सुरक्षा एजेंसियां के हाथ कहां तक बढ़ चुके हैं जानिए...

पहलगाम के गुनहगारों पर अब तक क्या वार

  • पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकियों के घर जमींदोज. तीनों आतंकी पुलवामा हमले में शामिल थे. यह दरअसल मेसेज है कि आतंकवादियों को जो भी समर्थन देगा, उसका क्या अंजाम होगा. 
  • आदिल हुसैन ठोकर उर्फ आदिल गुरी का अनंतनाग के बिजबेहरा का घर गिराया गया.
  • आसिफ शेख का अवंतीपोरा का घर जमींदोज
  • पुलवामा में अहसान शेख का घर मिट्टी में मिला
  • पहलगाम का टेरर मॉड्यूल का खुलासा

ये भी पढ़ें- NDTV EXCLUSIVE: हाफिज का हुक्म मिलते ही निकल पड़ते हैं आतंकी, कश्मीर में टेरर मॉड्यूल पर बड़ा खुलासा, हर बात जानिए

आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश 

1- पहलगाम हमले का टेरर मॉड्यूल:  NDTV इंडिया ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पहलगाम में आतंकियों के इस मॉड्यूल का खुलासा किया. जिन आतंकियों ने 26 पर्यटकों को मारा, वे इस मॉड्यूल का हिस्सा हैं, जो घाटी में लंबे समय से एक्टिव है. आतंकियों का ये मॉड्यूल लंबे समय से घाटी में एक्टिव है. इसमें शामिल आतंकी बड़ा हमला करते हैं और फिर जंगलों में अंडरग्राउंड हो जाते हैं और कुछ दिनों तक चुपचाप रहते हैं.

Advertisement

2-हाफिज का आतंकी हाथ: पाकिस्तान में बैठे उनके आका कुछ वक्त बाद उनको हुक्म देते हैं और फिर वे नए टास्क के लिए निकल पड़ते हैं. मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर चीफ हाफिज सईद पाकिस्तान में बैठकर इस मॉड्यूल को चलाता है.

Advertisement

3-मॉड्यूल की हिट लिस्टः  मॉड्यूल से जुड़े आतंकी सोनमर्ग , बूटा पथरी ,गांदरबल जैसे कई इलाकों में पहले भी कई हमले कर चुके है. इस मॉड्यूल के आतंकयों ने अक्टूबर 2024 में बूटा पथरी में आतंकी हमला कर सेना के 2 जवानों समेत 4 लोगों की जान ले ली थी.

Advertisement

हाफिज सईद से आतंकियों का लिंक कैसे?

4- पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हाफिज सईद की भूमिका होने की बात का खुलासा हुआ है. दरअसल इस हमले की जिम्मेदारी जिस द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है, वह लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित है या ये कहें कि उसकी शाखा है. लश्कर को हाफिज ऑपरेट करता है. इस तरह से ये बिल्कुल साफ है कि इस आतंक हमले के पीछे सीधे तौर पर आतंकी हाफिज सईद का हाथ है.
5- द रेजिस्टेंस फ्रंट संगठन में ज्यादातर विदेशी आतंकवादी शामिल थे, जिन्हें स्थानीय आतंकवादियों, घाटी में इनके एक्टिव स्लीपर सेल से मदद मिली.जांच में ये भी पता चला है कि ये सभी आतंकी 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर प्रमुख हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के सीधे संपर्क में थे.

Advertisement

खच्‍चर वाली महिला ने क्‍या बताया?

6- पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आंतकी की तस्वीर लेने वाली महिला सामने आई है. जौनपुर की रहने वाली एकता तिवारी का दावा है कि जांच एजेंसी ने जिन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं, उनमें 2 से उसका झगड़ा हुआ था. एकता का दावा है कि खच्चर से चढ़ाई के दौरान आतंकी ने उनके उनके और उनके ग्रुप और उनके धर्म के बारे में पूछा था.

7- आतंकी ने उनसे कुरान पढ़ने के लिए भी कहा था. उसने एकता के भाई के गले में पड़ रुद्राक्ष के बारे में पूछा. इस दौरान उनकी कुछ नोकझोंक हो गई, जिसके बाद वे लोग खच्चर से उतर गए. कुछ ही देर बाद उनमें से एक शख्स के पास फोन आया और उसने कुछ दूर जाकर फोन पर कोड वर्ड में कहा कि 'प्लान-ए' फेल हो गया है. वे 35 बंदूकों को घाटी में भेजने के बारे में भी बात कर रहे थे. एकता ने कहा कि इन बातों से उनका शक और गहरा हो गया.जिस लड़के ने 35 बंदूकों की बात की थी, उसका फोटो भी एकता ने दिखाया. 

आतंकियों के स्‍केच आए  

8- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में  पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश तेज हो गई है. चश्मदीदों से बातचीत के आधार पर इन आतंकियों का स्केच जारी किए गए हैं.

9- पीड़ितों ने ही बताया कि वे दिखते कैसे थे, जिसके बाद उनका स्केच तैयार कराया गया.  तीनों आतंकियों पर 20-20 लाख रुपए का इनाम रखा गया है. आतंकियों का ये स्केच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

संदिग्ध आतंकी आदिल का घर उड़ाया 

10- पहलगाम आतंकवादी हमले के मुख्य संदिग्ध आदिल हुसैन थोकर के घाटी में मौजूद घर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नष्ट कर दिया गया. जब सुरक्षा बल आतंक के घर में तलाशी अभियान चला रहे थे उसी दौरान वहां रखे विस्फोटकों में तेज धमाका हुआ. संदि्ध आतंकी आदिल हुसैन पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित है.

11- उसे पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. वह कथित तौर पर 2018 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने आतंकी ट्रेनिंग हासिल की थी. आदिल हुसैन ठोकर, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है, जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमलों में शामिल रहा है.

हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में उसके शामिल होने की खबरें आई हैं, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. आदिल पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग ली और स्थानीय होने की वजह से उसने पहलगाम हमले में अहम भूमिका निभाई. सुरक्षा बलों ने उसके घर को ध्वस्त कर दिया.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Adil Hussain ने ही की पहलगाम आतंकियों की मदद, देखें उसका काला चिट्ठा