जम्मू-कश्मीर : सड़क से फिसलकर कर खाई में गिरा वाहन, 1 जवान की मौत 13 घायल

सेना की श्रीनगर स्थित 15वीं कोर, जिसे चिनार कोर के नाम से भी जाना जाता है, ने बताया कि कुलगाम डीएच पोरा इलाके में यह दुर्घटना शुक्रवार रात एक ऑपरेशनल मूव के दौरान हुई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया, जिससे एक जवान की मौत हो गई और नौ सैन्यकर्मियों सहित 13 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि घायलों में चार नागरिक भी शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

सेना की श्रीनगर स्थित 15वीं कोर, जिसे चिनार कोर के नाम से भी जाना जाता है, ने बताया कि कुलगाम डीएच पोरा इलाके में यह दुर्घटना शुक्रवार रात एक ऑपरेशनल मूव के दौरान हुई.

चिनार कोर ने कहा, "दुखद बात यह है कि एक सिपाही की जान चली गई, जबकि कुछ सैनिक घायल हो गए, जिन्हें तुरंत चिकित्सा देखभाल के लिए ले जाया गया. सभी सैनिकों की हालत स्थिर है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?