श्रीनगर:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया, जिससे एक जवान की मौत हो गई और नौ सैन्यकर्मियों सहित 13 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि घायलों में चार नागरिक भी शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
सेना की श्रीनगर स्थित 15वीं कोर, जिसे चिनार कोर के नाम से भी जाना जाता है, ने बताया कि कुलगाम डीएच पोरा इलाके में यह दुर्घटना शुक्रवार रात एक ऑपरेशनल मूव के दौरान हुई.
चिनार कोर ने कहा, "दुखद बात यह है कि एक सिपाही की जान चली गई, जबकि कुछ सैनिक घायल हो गए, जिन्हें तुरंत चिकित्सा देखभाल के लिए ले जाया गया. सभी सैनिकों की हालत स्थिर है."
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: समझिए बजट से हुई बचत का पैसा कहां जाएगा | Budget Analysis | Income Tax Slab