कुलगाम में आतंकियों की मदद करने वाले दो गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आतंकी सहयोगी थोकरपोरा, कैमोह के निवासी हैं. इनके कब्जे से 2 पिस्तौल, 25 पिस्तौल राउंड, ⁠2 पिस्तौल मैगजीन सहित हथियार गोला-बारूद बरामद किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुलगाम पुलिस की गिरफ्त में आतंकी सहयोगी.

Search Operation in Kulgam: पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और उन्हें पनाह देने वाले सहयोगियों की तलाश में लगातार अभियान जारी है. इसी कड़ी में कुलगाम में पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुलगाम में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मदद करने वाले दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि कुलगाम पुलिस ने सेना (1RR) और सीआरपीएफ (18 BN) के साथ संयुक्त अभियान में 02 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए है. 

कुलगाम पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि कुलगाम पुलिस ने 1RR और 18 BN सीआरपीएफ के साथ कुलगाम में 02 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.

चेक पोस्ट पर जांच के दौरान हुई गिरफ्तारी

सुरक्षा बलों ने बताया कि मतलहामा चौक थोकरपोरा, कैमोह में स्थापित एक चौकी पर जांच के दौरान दोनों आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान बिलाल अहमद भट पुत्र अब्दुल सलाम भट और मोहम्मद इस्माइल भट पुत्र गुलाम मोहम्मद भट के रूप में हुई. 

Advertisement
दोनों थोकरपोरा, कैमोह के निवासी हैं. तलाशी के बाद इन दोनों के कब्जे से 2 पिस्तौल, 25 पिस्तौल राउंड, ⁠2 पिस्तौल मैगजीन सहित हथियार गोला-बारूद बरामद किया गया.

घटना के संबंध में, पुलिस स्टेशन कैमोह में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर नंबर 29/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: घाटी में छुपे Terrorists की तलाश जारी, तस्वीर संग लिस्ट निकाली गई | Hamaara Bharat