नई दिल्ली:
जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर बुधवार को आतंकियों ने हमला कर दिया. हालांकि इस हमले में किसी भी तरह के नुकसान की अब तक कोई सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार एक से दो राउंड ही फायरिंग हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हमला सुंदरबनी इलाके में हुई है. हमले के समय सेना का वाहन गश्ती के लिए निकला था.
बताते चलें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एक आतंकी हमले में सेना के 2 जवान शहीद हो गए थे. आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट कर घटना को अंजाम दिया था. सेना की तरफ से सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी गयी थी. भारतीय सेना ने कहा था कि आज जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आतंकवादियों द्वारा किए गए संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमले में दो सैनिक शहीद हो गए.
Featured Video Of The Day
Rajasthan के Sikar में Police Team पर बदमाशों ने किया हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल | Breaking News