जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में लैंड माइन ब्लास्ट (Landmine Blast) में 6 जवान घायल हो गए हैं. लैंड माइन में ये ब्लास्ट एलओसी नौशेरा सेक्टर के पास हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि जवान जिस वक्त गश्त पर थे, तभी नौशेरा सेक्टर में खंबा किले के पास सुबह करीब 10.45 बजे एक सैनिक गलती से बारूदी सुरंग के ऊपर चला गया, जिससे विस्फोट हो गया.
अधिकारियों ने क्या कुछ बताया
इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है. अधिकारियों ने ये भी बताया कि सीमापार से हो रही आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा के पास इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछी हुई हैं, जो कभी-कभी बारिश के कारण बह जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं.
Featured Video Of The Day
UP Politics: Akhilesh Yadav को Rajiv Gandhi वाली लाईन से बचना था! | Party Politics | Iqra Hasan