"आतंकियों की मदद की तो...", जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा का बड़ा बयान

LG मनोज सिन्हा ने कहा कि अभ समय है कि ऐसे लोगों का भी पता लगाया जाए जो लोग हमारे बीच रहकर आतंकियों का साथ देते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
"आतंकियों की मदद की तो...", जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा का बड़ा बयान
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने आतंकियों की मदद करने वालों को दी चेतावनी
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों में हुई आतंकी घटनाओं को देखते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उन लोगों को चेतावनी दी है जो घाटी में आतंकवादियों की मदद करते हैं. मनोज सिन्हा ने कुछ दिन पहले भी सेना और स्थानीय पुलिस को आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं आपको इन आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी के कड़ी कार्रवाई करने की खुली छूट देता हूं. 

बुधवार को मनोज सिन्हा ने कहा कि जो भी यहां आतंकियों की मदद करेगा या उन्हें अपने घर में शरण देगा उसका घर गिरा दिया जाएगा. यही मौके और न्याय का तकाजा है. उन्होंने यह बातें बारामूला में आयोजित एक कार्यक्रम में कही है. 

"कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे हैं "

मनोज सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बेहद निंदनीय हैं. हमे पता है कि हमारे बीच ही ऐसे कुछ लोग हैं जो शांति कायम नहीं होने देना चाहते. वो हमेशा षड्यंत्र करते रहते हैं. घाटी में जो हालात हैं उसके लिए बाहरी ताकते भी जिम्मेदार हैं. लेकिन कई लोग भी ऐसे हैं जो उनके इशारे में घाटी में हिंसा को बढ़ावा देते हैं. 

Advertisement

"दोषियों को नहीं छोड़ेंगे"

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकी घटनाओं की वजह से निर्दोष लोगों की जानें जा रही हैं. अगर इस हालात को बदलना है तो जनता को इन आतंकियों के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा. मैंने सुरक्षा एजेंसियों को इन आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की छूट दी है. हमने सुरक्षाबलों से कहा है कि वह किसी निर्दोष को ना छेड़ें. लेकिन कोई आतंकी बचकर ना जाने पाए. 

Advertisement

आतंकियों की मदद करने पर तोड़ा जाएगा मकान 

मनोज सिन्हा ने कहा कि हम आप सभी से ये साफ कर देना चाहते हैं कि जो लोग आंतकियों की मदद कर रहे हैं. उनके खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं. आगे से जो भी आतंकियों की मदद करता मिला या किसी के बारे में ये सूचना मिली की उसने आंतकियों की मदद की तो हम उसके घर को जमीनदोज कर देंगे. हम किसी स्थानीय के खिलाफ नहीं हैं. हमारी लड़ाई आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सूत्रों से मिले ये अहम 16 'सूत्र' | India-Pakistan Tension | NDTV India