जम्मू-कश्मीर : सेना ने बारामूला में दूरदराज के गांव से युवती को अस्पताल पहुंचाया

अधिकारी ने बताया कि जवानों ने तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की और युवती को वाहन के जरिये बोनियार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जवानों ने कुराली गांव से 19 वर्षीय परवीन बानो को आपाताकलीन स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
श्रीनगर:

भारतीय सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के दूरदराज के एक गांव से 19 वर्षीय युवती को अस्पताल पहुंचाया. युवती अचानक बेहोश हो गई थी.
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय सेना की चिनार कोर के जवानों ने आज सुबह उरी क्षेत्र में बोनियार तहसील के कुराली गांव से 19 वर्षीय परवीन बानो को आपाताकलीन स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.''

उन्होंने बताया कि सुमवाली गांव के एक निवासी ने शुक्रवार तड़के फोन करके बताया कि उसकी बेटी कुराली गांव में अपने रिश्तेदार के घर बेहोश हो गई है.

अधिकारी ने बताया कि जवानों ने तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की और युवती को वाहन के जरिये बोनियार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bengal में Babri Masjid पर महा बवाल! Navneet Rana की Mamata Banerjee को दी ये सलाह
Topics mentioned in this article