दो ‘गाइड' के लापता होने की खबर है.
बारामूला:
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में ‘गुलमर्ग स्कीइंग रिज़ॉर्ट' के ऊंचाई वाले इलाके में बुधवार को एक भीषण हिमस्खलन हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बारामूला जिला पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया,‘‘' हिमस्खलन गुलमर्ग में एक प्रसिद्ध स्की रिज़ॉर्ट अफरवत चोटी हापथखुद में हुआ. बारामूला पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है. कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.''
ये टिकाऊ भविष्य का बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई : पीएम नरेंद्र मोदी
वहीं घटना से जुड़े एक वीडियो में लोगों की आवाजें सुनाई दे रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि दो विदेशी नागरिक (स्की करने आए) और दो ‘गाइड' के लापता होने की खबर है.
Featured Video Of The Day
Mumbai Demographics Change: मुंबई में घट रही है हिंदुओं की आबादी? | Sawaal India Ka | NDTV India














