पहलगाम आतंकी हमले में 26 सैलानियों की निर्मम हत्या को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. जगह-जगह से विरोध-प्रदर्शन और सख्त कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है. इस बीच जम्मू के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू होने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार कुलगाम में बुधवार शाम सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है. हालांकि अभी इस इनकाउंटर के बारे में विस्तृत सूचना का इंतजार है.
इससे पहले सुरक्षाबलों को बारामूला में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. यहां LoC के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद किया है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अभी तक कश्मीर में मुठभेड़ की दो घटनाएं सामने आई है. पहली बारामूला में हुई, जहां दो आतंकी ढेर हुए. अभी कुलगाम में सेना ने दहशतगर्दों को घेर लिया है. यहां आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर जारी है. जानकारी के मुताबिक यहां कुछ आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें सेना ने चारों ओर से घेर लिया है. कुलगाम मुठभेड़ के बार में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
खबर अपडेट की जा रही है.