जम्मू-कश्मीर : डोडा में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, राइफल, गोला-बारूद और रसद सामग्री बरामद

सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करने के बाद एक अमेरिकी निर्मित एम4 राइफल, गोला-बारूद और रसद सामग्री भी बरामद की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करने के बाद एक अमेरिकी निर्मित एम4 राइफल, गोला-बारूद और रसद सामग्री भी बरामद की है. सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा बलों को 4 पाकिस्तानी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी और उन्होंने कल शाम एक ऑपरेशन शुरू किया.

कल रात गोलीबारी हुई और आज सुबह ऑपरेशन फिर से शुरू हुआ. सुरक्षा बलों ने टारगेटेड जगहों पर हमला कर एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. इस दौरान सुरक्षाबलों को एक एम4 राइफल, गोला-बारूद और बैग मिले. सेना के सूत्रों का कहना है कि इलाके में छिपे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है.

अनंतनाग के जंगलों में आतंकवाद रोधी अभियान 

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवाद रोधी अभियान चला. अधिकारियों ने बताया कि तलाशी दलों ने मंगलवार तड़के अहलान गगरमांडू जंगल में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं और पता लगाने के लिए गोलीबारी की. अधिकारियों के बताया कि जंगल क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तलाशी अभियान में शामिल किया गया.

Advertisement

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने संवाददाताओं को बताया कि क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियान अभी भी जारी है. दस अगस्त को अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो सैनिक शहीद हो गए थे जबकि एक अन्य व्यक्ति भी मारा गया था, जिसके बाद कोकेरनाग बेल्ट के अहलान गगरमांडू वन क्षेत्र में आतंकवादियों को मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

Advertisement

आतंकियों के निशाने पर घाटी

कश्‍मीर में आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों को देख सेना ने सुरक्षा काफी कड़ी कर रखी है. वहीं पवित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर भी सुरक्षा बंदोबस्त बेहद कड़े किए गए हैं. आतंकी जम्‍मू के इलाकों को अपना निशाना बना रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में कश्‍मीर की बजाए जम्‍मू इलाके में ज्‍यादा आतंकी हमले हुए हैं. फिर चाहे रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर किया गया हमला हो, या फिर सेना के वाहन पर किया गया हमला. हालांकि, ताजा हमला आनंतनाग में हुआ है, जिसमें 2 जवान शहीद हो गए हैं और 5 घायल हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: जांच के लिए मुर्शिदाबाद जाएगी NHRC की टीम | BREAKING NEWS