जम्मू-कश्मीर: पुलवामा आतंकी हमले में CRPF अधिकारी शहीद

दक्षिण कश्मीर के गंगू इलाके में सुबह करीब ढाई बजे आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर गोलीबारी शुरू की थी. इसी गोलीबारी में ही  CRPF के एएसआई विनोद कुमार घायल हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक अधिकारी शहीद हो गया. शहीद हुए अधिकारी की पहचान विनोद कुमार के रूप में की गई है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के गंगू इलाके में सुबह करीब ढाई बजे आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर गोलीबारी शुरू की थी. इसी गोलीबारी में ही  CRPF के एएसआई विनोद कुमार घायल हो गए थे.

उन्हें बाद में पुलवामा के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें की बीते मंगलवार को ही आतंकियों द्वारा चेक पोस्ट पर हुए हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात एएसआई मुश्ताक अहमद भी शहीद हो गए थे. इस घटना में दो अन्य जवान भी घायल हुए थे. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Owaisi का Lalu-Tejaswi पर निशाना! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article