J&K के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुरक्षाबलों का पुलवामा में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गिराया गया. आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी पर सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया. इस दौरान आतंकवादियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. सुरक्षा बलों का अभियान जारी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपोरा के बारगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया,इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. 

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. 

उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस आतंकवादी संगठन से जुड़ा था, इसका पता लगाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Featured Video Of The Day
UP Politics: Samajwadi Party से निष्कासित विधायक Pooja Pal ने की CM Yogi से मुलाकात
Topics mentioned in this article