जम्‍मू के सुंदरबनी में सेना का एक सूबेदार शहीद, LoC पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम

सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खराब और प्रतिकूल मौसम के बावजूद किश्तवाड़ के छतरू में जारी अभियान में दो और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है. एक एके और एक एम4 राइफल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई है.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेना ने किया LoC पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम.
जम्मू:

भारतीय सेना ने सुंदरबनी में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम किया है. हालांकि इस दौरान सेना का एक सूबेदार शहीद हो गया है. कुलदीप चंद 9 पंजाब रेजिमेंट के सैनिक थे. सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक पोस्ट कर लिखा, "जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) और सभी रैंक बहादुर सब-इंस्पेक्टर कुलदीप चंद के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. उन्होंने 11 अप्रैल, 2025 की रात को सुंदरबनी के केरी-बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ विरोधी अभियान का बहादुरी से नेतृत्व करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी." 

वहीं जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के बर्फ से ढके इलाके में जारी अभियान में दो आतंकवादी मारे गए जबकि एक आतंकी को शुक्रवार को ढेर किया गया था. सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे और इसमें एक शीर्ष कमांडर सैफुल्ला भी शामिल है, जो पिछले एक साल से चेनाब घाटी क्षेत्र में सक्रिय था.

सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खराब और प्रतिकूल मौसम के बावजूद किश्तवाड़ के छतरू में जारी अभियान में दो और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है. एक एके और एक एम4 राइफल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई है.' एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद बुधवार को शुरू हुए अभियान में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह एक आतंकवादी को ढेर कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि अभियान अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि उधमपुर जिले के बसंतगढ़ और रामनगर इलाकों में तीन अन्य आतंकवादियों के एक समूह को पकड़ने के लिए बुधवार से एक अन्य अभियान भी जारी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: MP के Guna में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज | 14 April 2025 Top News
Topics mentioned in this article