जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने हज-2020 पर सऊदी अरब सरकार के फैसले का स्वागत किया

देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कोराना संकट को देखते हुए इस बार सीमित संख्या में लोगों को हज कराने के सऊदी अरब सरकार के फैसले का स्वागत किया. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
संगठन ने इस बार सीमित संख्या में लोगों को हज कराने के सऊदी अरब सरकार के फैसले का स्वागत किया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संगठन ने सीमित संख्या में हज कराने के फैसले का किया स्वागत
यह मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए राहत की बात है
इससे हज करने का सिलसिला नहीं थमेगा
नई दिल्ली:

देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कोराना संकट को देखते हुए इस बार सीमित संख्या में लोगों को हज कराने के सऊदी अरब सरकार के फैसले का स्वागत किया. जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने बुधवार को कहा कि यह मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए राहत की बात है कि हज का सिलिसला नहीं थमेगा. जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने एक बयान में कहा, ‘यह एक उचित और सराहनीय फैसला है. हम सऊदी अरब सरकार का आभार प्रकट करते हैं. पूरी दुनिया में इस बात को लेकर लोगों के मन में यह आशंकाएं पैदा हो रही थीं कि कोरोना को देखते हुए हुए इस साल हज को स्थगित हो सकता है.'

उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए यह राहत की बात है कि हज स्थगित नहीं होगा.' गौरतलब है कि सऊदी अरब हज एवं उमरा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते धार्मिक स्थलों पर भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. यह निर्णय लिया गया है कि विभिन्न देशों के जो लोग इस समय सऊदी अरब में रह रहे हैं उन्हीं के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हज करने की अनुमति दी जाएगी.

इस बीच, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सऊदी अरब सरकार के आग्रह पर इस साल भारत से किसी को भी हज के लिए नहीं भेजने का फैसला किया गया है. हज-2020 जुलाई के आखिर और अगस्त महीने की शुरुआत के बीच की अवधि में प्रस्तावित है.

Advertisement

VIDEO: यूपी के कन्नौज में इत्र उद्योग लॉकडाउन की वजह से मुसीबत में

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: एयरबेस तबाह, सैटेलाइट तस्वीर से PAK के झूठ का हुआ पर्दाफाश | Breaking News
Topics mentioned in this article