- जैश-ए-मोहम्मद ने बहावलपुर में अपना आतंकी ट्रेनिंग सेंटर फिर से शुरू कर दिया है.
- बहावलपुर में स्विमिंग पूल को ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर से आतंकियों के लिए खोल दिया गया है.
- जैश के आतंकियों और ट्रेनी के लिए तैराकी की ट्रेनिंग पास करना अनिवार्य होता है.
- पुलवामा हमले में शामिल आतंकी भी इसी पूल में फोटो खिंचवा चुके हैं.
पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने बहावलपुर में फिर से अपना आतंकी ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर लिया है. संगठन ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बहावलपुर के टेरर कैम्प में बने स्विमिंग पूल को फिर से खोल दिया है. जैश ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने मदरसे में कुछ समय के लिए इस स्विमिंग पूल को बंद कर दिया था. इस स्विमिंग पूल में जैश ए मोहम्मद द्वारा मदरसे में पढ़ने वाले छात्रो को स्विमिंग की ट्रेनिंग दी जाती थी.
आतंकियों को मिल रही स्विमिंग
इस स्विमिंग पूल का प्रयोग जैश के आतंकियों के द्वारा भी किया जाता है जोकि कश्मीर में घुसपैठ से पहले इस पूल का इस्तेमाल करते हैं. खास बात ये है कि इसी पूल में वो चार आतंकी भी फोटो खिंचवा चुके हैं, जिन्होंने 2019 में पुलवामा में हमला किया था. साल 2019 के पुलवामा हमले में शामिल चार मुख्य आतंकियों मोहम्मद उमर फारूक, तल्हा रशीद अलवी, मोहम्मद इस्माइल अलवी और राशिद बिल्ला ने कश्मीर रवाना होने से पहले इसी पूल में अपनी तस्वीरें खिंचवाई थीं.
स्विमिंग टेस्ट पास करना है जरूरी
जैश के हर लड़ाके को आतंकी ट्रेनिंग के दौरान तैराकी की परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है. एनडीटीवी ने दो दिन पहले खुलासा किया था कि बहावलपुर में लश्कर ए तैयबा जैश ए मोहम्मद और हुजी के कमांडरों के साथ ISI और पाक सेना अधिकारियों ने मीटिंग की. इस मीटिंग में ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए टेरर कैंप फिर से खोलने पर फैसला हुआ था. इसी के बाद जैश ने अपने मदरसे में बंद पड़े स्विमिंग पूल में फिर से आतंकियों को स्विमिंग की ट्रेनिंग देना शुरू किया.