पति-पत्नी के लिए नाइटक्लब बना हॉरर नाइट, छेड़छाड़ का विरोध करने पर जो हुआ उससे पूरा शहर हिल गया

जयपुर में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि नाइटक्‍लब में उसके साथ छेड़छाड़ हुई, जब पति ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई. अशोक नगर थाने में इरम शेख की शिकायत पर नाइटक्‍लब के मैनेजर भरत टांक दीपक और बाउंसर्स के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट और संपत्ति नुकसान का मुकदमा दर्ज हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जयपुर के नाइटक्लब में 10 दिसंबर की रात एक कपल के साथ छेड़छाड़ और हिंसक मारपीट की घटना हुई
  • इरम शेख ने बताया कि क्लब मालिक और स्टाफ ने अश्लील हरकतें कीं, जबकि उनके पति ने विरोध किया तो उन पर हमला हुआ
  • मारपीट में नावेद उस्मानी के पैर में 2 फ्रैक्चर आए और उन्हें एमएसएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जयपुर:

राजस्थान की राजधानी जयपुर के अशोक नगर इलाके में स्थित मशहूर क्लब अल्फा में 10 दिसंबर की देर रात एक कपल के साथ हुई छेड़छाड़ और हिंसक मारपीट ने पूरे शहर को हिला दिया है. झोटवाड़ा की रहने वालीं इरम शेख और उनके पति नावेद उस्मानी क्लब में घूमने गए थे, लेकिन वहां की घटना ने उनकी जिंदगी को उलटपुलट कर दिया. पुलिस के मुताबिक, यह मामला महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है, जहां क्लब के मालिक और स्टाफ ने कानून को ताक पर रख दिया.

वेटर के मैसेज से शुरू हुई अश्लील हरकतें

इरम शेख ने अपनी एफआईआर में बताया कि वह पति के साथ क्लब में पहुंचीं, तो एक वेटर क्लब मालिक भरत टांक का मोबाइल नंबर लिखा कागज लेकर आया. वेटर ने कहा कि मालिक उनसे प्राइवेट रूम में मिलना चाहते हैं. इरम ने साफ मना कर दिया. फिर वॉशरूम जाते समय क्लब मालिक भरत टांक, मैनेजर दीपक और कुछ बाउंसर्स ने उन्हें घेर लिया. आरोप है कि उन्होंने इरम के साथ अश्लील हरकतें कीं और छेड़छाड़ की कोशिश की. इरम के शोर मचाने पर पति नावेद बचाने आए लेकिन विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया.

पति के पैर में आए 2 फ्रैक्‍चर 

नावेद उस्मानी ने क्लब स्टाफ के व्यवहार का विरोध किया, तो भरत टांक, दीपक और बाउंसर्स ने मिलकर सरियों से पीटना शुरू कर दिया. इस हमले में नावेद का पैर दो जगह से टूट गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं. हमलावरों ने दंपती की कार में भी तोड़फोड़ की. घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और घायल नावेद को तुरंत एमएसएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने पैर में दो फ्रैक्चर की पुष्टि की है, जो इस हमले की क्रूरता को दर्शाता है.

पुलिस की जांच में CCTV और कॉल रिकॉर्ड पर फोकस

अशोक नगर थाने में इरम शेख की शिकायत पर भरत टांक दीपक और बाउंसर्स के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट और संपत्ति नुकसान का मुकदमा दर्ज हुआ है. एसीपी बलराम चौधरी ने कहा कि घटना की जांच तेजी से चल रही है. मामला दर्ज होने के बाद अशोक नगर थाना एसीपी बलराम चौधरी ने बताया की 10 दिसंबर की देर रात की घटना है. मामला अशोकनगर थाने में दर्ज हुआ है. घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे हैं और सभी आरोपियों की कॉल डिटेल लोकेशन निकली जा रही है. फिलहाल पीड़ित पक्ष के बयान अभी हुए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
BJP Breaking News: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए Nitin Naveen | Bihar | Top News