जयपुर: विदेशी कुत्तों पर सट्टा लगाने के आरोप में 81 लोग गिरफ्तार

हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरशद अली ने बताया कि शुक्रवार देर रात चक बुधसिंह वाला रोही स्थित एक फार्म हाउस पर छापेमारी की गई जहां विदेशी नस्ल के कुत्तों पर सट्टा लगाया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पुलिस ने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कुत्तों पर सट्टा लगाने के आरोप में 81 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने विदेशी नस्ल के 19 कुत्ते बरामद किए और 15 वाहन जब्त किए.

हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरशद अली ने बताया कि शुक्रवार देर रात चक बुधसिंह वाला रोही स्थित एक फार्म हाउस पर छापेमारी की गई जहां विदेशी नस्ल के कुत्तों पर सट्टा लगाया जा रहा था.

उन्होंने बताया, “81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 15 वाहन जब्त किए गए हैं. पुलिस की छापेमारी होते ही कई लोग दीवार फांदकर भाग गए. कुछ लोगों के पास से लाइसेंसी हथियार भी बरामद किए गए हैं.”

अली ने बताया कि सट्टा लगाते पकड़े गए ज्यादातर आरोपी पड़ोसी पंजाब-हरियाणा के रहने वाले हैं जो निजी वाहनों में कुत्तों को लेकर आए थे.

एसपी ने बताया कि कुछ कुत्ते घायल अवस्था में मिले हैं तथा उनका इलाज किया जा रहा है. इन कुत्तों को फार्म हाउस में ही पुलिस की निगरानी में रखा गया है. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया हुआ है, जिसमें करीब 250 सदस्य जुड़े हुए हैं तथा ये सभी लोग ग्रुप के जरिए थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर अलग-अलग जगहों पर कुत्तों की लड़ाई रखते थे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Malviya Nagar में Property Dealer की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए थे बदमाश | Breaking News