मुझे गैंगस्टर और आतंकवादी न कहा जाए: लॉरेंस बिश्नोई ने अदालत में दाखिल की याचिका 

लॉरेंस बिश्नोई ने अपने वकील आनंद ब्रह्मभट्ट द्वारा दायर याचिका में कहा, “भारत के नागरिक के रूप में मेरे सबसे कीमती अधिकारों को किसी के द्वारा छीना नहीं जाना चाहिए. कृपया उपरोक्त प्रार्थना के संबंध में आवश्यक आदेश पारित करें.”

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लॉरेंस बिश्नोई गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी है. (फाइल)
अहमदाबाद:

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सोमवार को एक विशेष अदालत में आवेदन दायर कर एनआईए को यह निर्देश देने का अनुरोध किया कि पुलिस और अदालती कागजात में उसके लिए 'ठोस' सबूत के बिना 'आतंकवादी' और 'गैंगस्टर' शब्दों का इस्तेमाल न किया जाए. बिश्नोई मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में अहमदाबाद में एक जेल में बंद है. इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है. विशेष न्यायाधीश के.एम. सोजित्रा की अदालत ने मामले में एनआईए से जवाब मांगा और इसे 22 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया. 

गुजरात तट पर एक नाव से मादक पदार्थों की बरामदगी के 2022 के मामले में पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद अदालत ने सोमवार को बिश्नोई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 

बिश्नोई गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी है. 

बिश्नोई ने अपने वकील आनंद ब्रह्मभट्ट द्वारा दायर याचिका में कहा, “भारत के नागरिक के रूप में मेरे सबसे कीमती अधिकारों को किसी के द्वारा छीना नहीं जाना चाहिए. कृपया उपरोक्त प्रार्थना के संबंध में आवश्यक आदेश पारित करें.”

Advertisement

बिश्नोई ने अपनी याचिका में कहा कि वह लगभग दस वर्षों तक सलाखों के पीछे है, और “विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा विभिन्न मामलों में उसे लगातार गलत तरीके से फंसाया गया.”

Advertisement

याचिका में कहा गया है, “एक आरोपी के रूप में मेरे अधिकारों को किसी भी संबंधित अदालत के समक्ष सम्मानजनक नहीं माना गया है और मुझे एक गैंगस्टर की उपाधि दी गई है और अब हाल ही में मुझे एक आतंकवादी की उपाधि दी गई है.”

Advertisement

बिश्नोई ने कहा कि उसे किसी के द्वारा आतंकवादी या गैंगस्टर के रूप में संबोधित किए जाने पर 'कड़ी आपत्ति' है. 

Advertisement

बिश्नोई ने कहा कि वह अपनी मातृभूमि से प्यार करता है और अगर उसे 'न्याय' मिला तो वह देश के लिए जियेगा और मरेगा. 

ये भी पढ़ें :

* लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 गुर्गे जबरन वसूली रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
* लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान की 'सुपारी' अब अनमोल विश्नोई को दी : सूत्रों का दावा
* NIA ने लॉरेंस बिश्नोई, बंबीहा गिरोह के 12 सदस्यों के खिलाफ दो पूरक आरोप पत्र दाखिल किए

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Attack | India vs Pakistan | Canada Election Results 2025 | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article