जेल में बंद अखिल गोगोई ने असम की शिवसागर सीट से जीता चुनाव

असम (Assam Assembly Election Results 2021) में वोटों की गिनती जारी है. रायजोर दल के प्रमुख अखिल गोगोई (Akhil Gogoi) ने शिवसागर सीट पर जीत दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अखिल गोगोई जेल में बंद हैं. (फाइल फोटो)
गुवाहाटी:

असम (Assam Assembly Election Results 2021) में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों/नतीजों में BJP फिर से सरकार बनाती दिख रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने जलूकबरी विधानसभा क्षेत्र से 1,01,911 वोटों से जीत दर्ज की. वह इस क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज कर रहे हैं. वहीं रायजोर दल के प्रमुख और RTI कार्यकर्ता अखिल गोगोई (Akhil Gogoi) ने शिवसागर सीट पर जीत दर्ज की है. गोगोई को संशोधित नागरिकता कानून (CAA) विरोधी हिंसक प्रदर्शनों में कथित भूमिका के लिए दिसंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह जेल में बंद हैं. उन्हें UAPA के तहत अरेस्ट किया गया था.

अखिल गोगोई ने बीजेपी की उम्मीदवार सुरभि राजकुंवर और कांग्रेस के शुभ्रमित्र गोगोई को हराया है. गोगोई ने अपना हलफनामा दायर करते हुए बताया था कि उनके पास नकद कुछ भी नहीं है. उनके दो बैंक खातों में 60,497 रुपये जमा हैं. इसके अलावा उनके पास काजीरंगा जातीय आर्किड अरु जुइबा बॉईचित्र उद्यान समबाई समिति लिमिटेड के 10 हजार रुपये के शेयर हैं. यह एक आर्किड पार्क है, जो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित है और इसकी देखभाल स्थानीय गांव वाले करते हैं.

SC ने RTI कार्यकर्ता अखिल गोगोई को जमानत देने से किया इंकार, UAPA के तहत किया गया था अरेस्ट

Advertisement

गौरतलब है कि इसी साल मार्च में अखिल गोगोई ने जेल से लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि हिरासत में उन्हें मानसिक एवं शारीरिक यातनाएं दी गईं NIA अधिकारियों ने उन्हें RSS या BJP में शामिल होने पर तत्काल जमानत देने का प्रस्ताव दिया था.

Advertisement

असम : पहले चरण में इन लोगों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, तैयार हो रही लिस्ट

इस साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)) ने अखिल गोगोई को जमानत देने से इंकार कर दिया था. आरोप है कि गोगोई के कथित भड़काऊ भाषणों के बाद राज्य में हिंसक घटनाएं हुई थीं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस स्तर पर जमानत देने पर विचार नहीं करेंगे.

Advertisement

VIDEO: बंगाल में 'दीदी का खेला' कायम, केरल में LDF, असम में BJP की वापसी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!