Jahangirpuri Violence: घायल सब-इंस्पेक्टर से मिलने उनके घर पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना

दिल्ली के जहांगीरपुर में शनिवार को हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच हिंसा में घायल हुए दिल्ली पुलिस के SI मेदा लाल से दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने मुलाकात की है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस मामले में पुलिस ने अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के जहांगीरपुर में शनिवार को हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच हिंसा में घायल हुए दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (SI) मेदा लाल से दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने मुलाकात की है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने रविवार देर रात थाना जहांगीरपुरी के SI मेदा लाल के आवास पर जाकर उनका हालचाल जाना है. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने एसआई मेदा लाल को सूचित किया कि पूरी फोर्स को उनके साहस और कर्तव्य की भावना पर गर्व है. जिसने अनियंत्रित भीड़ को जल्दी से नियंत्रित करने में मदद की. इस कठिन समय के दौरान विभाग से हर संभव सहायता मिलने का आश्वासन भी पुलिस कमिश्नर ने उन्हें दिया.

हिंसा के दौरान हुए थे घायल

जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई थी. इस दौरान पत्थरबाजी होने से हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा पर काबू पाने के दौरान मेदा लाल घायल हो गए थे और उनके हाथ में चोट आई थी. 

21 आरोपी हुए गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और पांच तलवार बरामद किए हैं. पुलिस की ओर से दायर प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार कथित मुख्य षड्यंत्रकारियों में शामिल एक व्यक्ति और हनुमान जयंती के जुलूस में शामिल लोगों के बीच हुई कहासुनी ने पथराव और हिंसा का रूप ले लिया. जहांगीरपुरी थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जुलूस जब शाम करीब छह बजे जहांगीरपुर सी-ब्लॉक के मस्जिद के पास पहुंचा तो वहां कहासुनी हुई थी.

Advertisement

वहीं इस मामले में आरोपी 35 वर्षीय अंसार की पत्नी का दावा है कि उसके पति निर्दोष हैं और वे हालात को काबू से बाहर होता देख सिर्फ सुलह कराने गए थे.

Advertisement

VIDEO: दिल्ली में हिंसा के मामले में आरोपी अंसार और असलम को पुलिस हिरासत में भेजा गया


Featured Video Of The Day
Golden Temple Pakistan Conspiracy: अमृतसर के गोल्डन टेंपल पर नजर थी आतंकियों की | Khabron Ki Khabar