जगन रेड्डी की पार्टी स्थाई अध्यक्ष पद को लेकर स्थिति साफ करे : चुनाव आयोग

चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि राजनीतिक दलों को राष्ट्रपति चुनने के लिए एक निश्चित समय सीमा के भीतर चुनाव कराना होता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने वाईएसआर कांग्रेस के उस फैसले पर स्थिति साफ करने को कहा जिसके तहत मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को स्थाई अध्यक्ष बनाए रखने के लिए पार्टी के संविधान में बदलाव किया गया है. चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि राजनीतिक दलों को राष्ट्रपति चुनने के लिए एक निश्चित समय सीमा के भीतर चुनाव कराना होता है. ऐसे में पार्टी संविधान में संसोधन करके सीएम को पार्टी का अध्यक्ष बनाए रखना नियमों का उल्लंघन करने जैसा है. 

आयोग ने कहा कि इस तरह की प्रक्रिया ऐसे किसी भी प्रयास या यहां तक ​​कि किसी भी संगठनात्मक पद के स्थायी प्रकृति के होने के संकेत को स्पष्ट रूप से खारिज करता है. इसे "स्वाभाविक रूप से लोकतंत्र विरोधी माना जा सकता है. आयोग ने आज कहा कि कोई भी कार्रवाई जो चुनावों की आवधिकता से इनकार करती है, आयोग के मौजूदा निर्देशों का पूर्ण उल्लंघन है. 

Featured Video Of The Day
Kurnool Bus Fire: क्यों आग का गोला बन रहीं AC बस? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article