पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University) में 9 अगस्त की रात 17 साल के छात्र के दूसरे फ्लोर की बालकनी से गिरकर मौत के मामले में यूनिवर्सिटी की जांच कमेटी ने बड़ा खुलासा किया है. जांच कमेटी ने निष्कर्ष निकाला है कि पीड़ित छात्र के साथ प्री-प्लांड रैगिंग (Ragging)की गई थी. इसमें संभावित यौन शोषण भी शामिल था. अधिकारियों को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी की जांच कमेटी ने कहा कि छात्र की मौत की दो संभावनाएं हैं. पहला- उकसाने वाली घटना का मामला. दूसरा-हत्या का मामला.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, जांच कमेटी ने 13 गिरफ्तार आरोपियों के अलावा छह और पूर्व छात्रों के खिलाफ FIR की सिफारिश की है. ये सभी अवैध तरीके से हॉस्टल में रह रहे थे. रैगिंग में सभी के शामिल होने की पुष्टि की गई है.
जांच कमेटी के सदस्यों ने हॉस्टल का दौरा किया और लोगों से बात की, हालांकि, अपनी रिपोर्ट में कमेटी छात्र की मौत के पीछे के कारणों के बारे में निर्णायक रूप से कुछ नहीं बता सका.
जादवपुर यूनिवर्सिटी की जांच कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया, "जैसा कि लगता है, उसे (पीड़ित को) रैगिंग के लिए बाकी छात्रों से अलग कर दिया गया था. रैंगिंग को एक व्यवस्थित योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था. छात्र को जानबूझकर गंभीर तरह की रैगिंग के लिए उसके साथियों से अलग कर दिया गया था. जबकि उसके बाकी बैचमेट हॉस्टल जनरल बॉडी मीटिंग में शामिल होने गए थे."
रिपोर्ट में कहा गया है कि उस शाम बंगाली विभाग के ग्रैजुएशन फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ कई फेज में रैगिंग की गई. शाम लगभग 6.30 बजे मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी छात्र को 6-7 अन्य लड़कों के साथ एक कमरे में लेकर गया. वहां उन्हें बगल के पुलिस क्वार्टर में रहने वाली महिलाओं को लेकर 'बहुत ज्यादा आपत्तिजनक और पमानजनक शब्दों को चिल्लाकर बोलने के लिए मजबूर किया गया.' छात्र को जबरन ऐसा करना पड़ा, जिसके बाद वो फूट-फूट कर रोने लगा था.
पैनल के सामने गवाही देने वालों में से एक ने कहा कि जब हॉस्टलर्स जनरल बॉडी की मीटिंग चल रही थी, तो उस छात्र को दो बोर्डरों के साथ दूसरी मंजिल की लॉबी में खड़ा देखा गया था.
गवाही देने वालों ने कमेटी को बताया कि रात 11.30 बजे A-2 ब्लॉक की दूसरी मंजिल से किसी ने जोर से मदद के लिए चिल्लाने की आवाज सुनी थी. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे शख्स ने बताया कि उसने छात्र को निर्वस्त्र अवस्था में भागते देखा था. जब वह बचने के लिए एक रूम में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी कुछ सीनियर्स ने उसे खींच लिया. इसके बाद कथित तौर पर छात्र उत्पीड़न से बचने और अपनी जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल A-2 ब्लॉक की गैलरी में भाग रहा था.
रिपोर्ट में आगे कहा गया, "बड़ी संख्या में मौजूद छात्रों ने पीड़ित को A-2 ब्लॉक के पास नग्न अवस्था में पड़ा हुआ देखा. उस समय उसके नाक, कान, सिर और मुंह से काफी खून बह रहा था." भीड़ में से किसी छात्र ने पीड़ित को गमछा ओढ़ाया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:-
जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक छात्र की हॉस्टल की बालकनी से गिरकर मौत, दोस्त ने लगाया रैगिंग का आरोप
जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में 2 अन्य गिरफ्तार, यौन उत्पीड़न की जांच शुरू
जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक छात्र की हॉस्टल की बालकनी से गिरकर मौत, दोस्त ने लगाया रैगिंग का आरोप