जबलपुर : मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के पास खोपड़ी से खेलते दिखे दो कुत्ते, पुलिस ने जांच की शुरू

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया, ‘‘हमें बुधवार को जानकारी मिली कि छात्रावास भवन के पीछे कुत्ते एक खोपड़ी से खेल रहे हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जबलपुर : मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के पास खोपड़ी से खेलते दिखे दो कुत्ते, पुलिस ने जांच की शुरू
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
जबलपुर:

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के पास दो कुत्तों द्वारा खोपड़ी के साथ खेले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कॉलेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी ये पता लगाना बाकी है कि यह मानव खोपड़ी है या नहीं.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया, ‘‘हमें बुधवार को जानकारी मिली कि छात्रावास भवन के पीछे कुत्ते एक खोपड़ी से खेल रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी खोपड़ी के बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकते. यह मानव खोपड़ी हो भी सकती है और नहीं भी. हो सकता है कि पास की झील से कोई खोपड़ी मिली हो. या यह उन खोपड़ियों में से एक हो सकती है, जिन्हें शरीर रचना विज्ञान के छात्र अध्ययन के लिए घर ले जाते हैं.''

उन्होंने कहा कि जांच से पता लगेगा कि खोपड़ी कहां से आई. उन्होंने कहा कि पुलिस को तुरंत सूचित कर दिया गया है. गढ़ा थाने के निरीक्षक पी. के. शर्मा ने बताया कि बुधवार को एक पुलिस कर्मी अस्पताल गया था, लेकिन उसे वह खोपड़ी नहीं मिली जो वीडियो में दिख रही थी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: मराठी भाषा के सम्मान में अब किसका अपमान? | Khabron Ki Khabar | MNS
Topics mentioned in this article