बाघ की खाल, महंगी शराब, 12 करोड़ की संपत्ति... EOW जांच के बाद लापता डिप्टी कमिश्नर के घर से क्या कुछ मिला?

Deputy Commissioner Raid News: मध्य प्रदेश के एक डिप्टी कमिश्नर के यहां बीते दिनों EOW की छापेमारी हुई. छापेमारी में डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले. इस रेड के बाद से डिप्टी कमिश्नर लापता बताए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जबलपुर के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के ठिकानों पर EOW की रेड.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मध्य प्रदेश के जबलपुर में तैनात डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू ने छापेमारी की थी.
  • छापेमारी में बाघ की खाल, महंगी शराब की 56 बोतलें, करोड़ों की संपत्ति और लाखों के जेवरात बरामद हुए.
  • अधिकारी के परिवार के नाम पर कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और बांधवगढ़ में रिसोर्ट के साथ-साथ रेस्टोरेंट भी पाया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

EOW Raid on Jabalpur Deputy Commissioner: बाघ की खाल, महंगी शराब की दर्जनों बोतलें, करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज, लाखों के जेवरात... ये सब मध्य प्रदेश के एक डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों से मिला है. डिप्टी कमिश्नर के यहां आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने छापेमारी की थी. खास बात यह है कि इस छापेमारी के बाद संबंधित अधिकारी रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए. उनका फोन बंद है. वो कहां है इसकी किसी को जानकारी नहीं है. मामला मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे का है. जगदीश सरवटे जबलपुर में तैनात थे. उनके घर से बाघ की खाल मिलने के बाद अधिकारी की मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

करोड़ों की संपत्ति और अवैध शराब, बाघ की खाल जब्त

मिली जानकारी के अनुसार EOW की टीम ने 22 जुलाई को सरवटे के शंकर शाह नगर स्थित सरकारी आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. सरकारी आवास के अलावा भोपाल, मंडला, सागर के स्थित उनके अन्य ठिकानों पर टीम ने दबिश दी थी.

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों से करीब 12 करोड़ रुपए की संपत्ति, जमीनों के दस्तावेज, लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, महंगी शराब की कई बोतलें, बाघ की खाल मिले.

Advertisement

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि सरवटे और उनके परिजनों के नाम पर कान्हा नेशनल पार्क (मंडला) और बांधवगढ़ में रिसोर्ट भी हैं. साथ ही जबलपुर-मंडला रोड पर एक रेस्टोरेंट भी चल रहा है.

Advertisement

EOW रेड में डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के ठिकानों से क्या कुछ मिला?

  • EOW की जांच में मिली डिप्टी कमिश्नर के घर से एक लाख से ज्यादा की महंगी शराब की 56 बोतलें मिली.
  • इसके अलावा मण्डला में भी जगदीश सरवटे का आलीशान रिसोर्ट और जमीन भी मिली.
  • एनएच 30 बबेहा में जायका नामक एक ढाबा भी मिला.
  • कान्हा में जमीन और निर्माणाधीन रिसोर्ट भी मिली.
  • 10 कमरों का निर्माणाधीन रिसोर्ट ओर दुकानें मिली.
  • मोचा गांव में जमीन और मकान मिली.
  • कान्हा के होटल के अलावा एक ढाबा भी मिला.
  • जांच के दौरान सरवटे और उनके परिजनों के 10 बैंक खातों का भी पता चला है.
  • अधिकारी और परिजनों के 10 बैंक खाते से भारी लेन-देन का शक

लापता अधिकारी के हर ठिकानों पर रखी जा रही नजर

अधिकारी के घर से जब्त शराब के मामले में थाना गोरखपुर में डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया. अधिकारियों को शक है कि इन खातों के जरिए भारी लेन-देन हुआ है. ईओडब्ल्यू की टीमें अब उनके संभावित ठिकानों की गुप्त रूप से निगरानी कर रही हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav ने बिहार में बढ़ते अपराध पर उठाए सवाल, Police ने दिया जवाब | Bihar