कोरोना टीकाकरण के लिए "जान है तो जहान है" अभियान शुरू होगा : मुख्तार अब्बास नकवी

नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप आदि को साथ लेकर देश के ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के लिए "जान है तो जहान है"

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां कहा कि 21 जून 2021 से देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने एवं आशंकाओं-अफवाहों को रोकने के लिए "जान है तो जहान है" अभियान शुरू होगा. नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप आदि को साथ लेकर देश के ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के लिए "जान है तो जहान है" अभियान शुरू कर रहा है. इस अभियान में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, मेडिकल एवं विज्ञान एवं अन्य क्षेत्रों के प्रमुख लोगों के सन्देश, नुक्कड़ नाटक आदि के जरिये सकारात्मक सन्देश दिया जायेगा.

भारत मे कोरोना के टीके ने बचाई हजारों की जान, एक स्टडी में हुआ खुलासा : डॉ. वीके पॉल

उन्होंने कहा कि 21 जून 2021 को अल्पसंख्यक बाहुल्य जिला रामपुर (यूपी) से शुरू होने वाला "जान है तो जहान है" अभियान देश के विभिन्न स्थानों पर होगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने देश के कुछ क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों और आशंकाओं का माहौल बनाने की कोशिश की है. ऐसा भ्रम पैदा करने वाले लोगों की सेहत-सलामती के दुश्मन हैं. नकवी ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों के परिश्रम के परिणाम स्वरूप दो "मेड इन इंडिया" कोरोना वैक्सीन तैयार हुई हैं, वैज्ञानिक रूप से यह साबित हो चुका है कि ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं और कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रमुख हथियार हैं.

Advertisement

नकवी ने कहा कि भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर आशंकाओं और अफवाहों को दूर करने के लिए "जान है तो जहान है" अभियान में राज्य की हज कमेटियां, वक्फ बोर्ड, वक्फ से जुड़े शैक्षणिक संस्थान, केंद्रीय वक्फ काउंसिल, मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की "नई रोशनी" योजना के अंतरगर्त कार्यरत महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप एवं स्वयं सहायता समूह शामिल होंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिलेंगे एमके स्टालिन, कोविड वैक्सीन पर हो सकती है चर्चा

Advertisement

"जान है तो जहान है" अभियान में दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सय्यद अहमद बुखारी; फतेहपुरी मस्जिद, दिल्ली के इमाम डा. मुफ़्ती मुक्कर्रम अहमद; जैन धर्म गुरु आचार्य लोकेश मुनि; दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री मनजिंदर सिंह सिरसा; अजमेर शरीफ दरगाह के सज्जादानशीन सय्यद जैनुल आबेदीन; अंजुमन सैयद जादगान, दरगाह शरीफ, अजमेर के अध्यक्ष हाजी सय्यद मोईन हुसैन; खादिम दरगाह अजमेर शरीफ जनाब गुलाम किब्रिया दस्तगीर; आल इंडिया सूफी सज्जादानशीन कौंसिल के चेयरमैन सय्यद नसरुद्दीन चिश्ती; दरगाह निजामुद्दीन, दिल्ली के सज्जादानशीन सय्यद हम्माद निजामी; शिया मस्जिद दिल्ली के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद अली मोहसिन तकवी, इंटर फेथ हारमनी फाउंडेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर डॉ. ख्वाजा इफतिखार अहमद, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. तारिक मंसूर, ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाईजेशन के चीफ इमाम डॉ. उमेर अहमद इलियासी, जाने माने न्यूरोसर्जन डॉ. माजदा तुरेल, डायरेक्टर, यूनेस्को पारजोर और जियो पारसी डॉ. शेरनाज कामा, विभिन्न ईसाई एवं बौद्ध धर्म गुरु, फिल्म-टेलीविजन क्षेत्र की हस्तियां आदि लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता का प्रभावी सन्देश देंगें.

Coronavirus के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन कैसे काम करती है?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार, भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान चला रही है, जिसमें अभी तक करोड़ों लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. विश्व के अधिकांश पहले से ही सुविधा संपन्न देशों के मुकाबले भारत कोरोना टीकाकरण अभियान में बहुत आगे है. नकवी ने कहा कि सरकार और समाज ने सावधानी, संवेदनशीलता, संयम के संकल्प के साथ इस कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है. इसी का नतीजा है कि भारत इस आपदा से बाहर निकल रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla