जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद

आतंकवादियों के साथ गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हुई और ये अभी जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक महीने बाद किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार सुबह आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गए. एक्स पर एक पोस्ट में सेना की व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि सैनिक गोलीबारी में घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

व्हाइट नाइट कोर ने पोस्ट किया, "चल रहे ऑपरेशन के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है. गोलीबारी में हमारे एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और सर्वोत्तम चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उनकी मौत हो गई. ऑपरेशन जारी है."

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को एक महीने हो चुका है. यहां आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को 26 निहत्थे पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस आतंकवादी वारदात का प्रभाव अभी भी जम्मू कश्मीर में देखने को मिल रहा है. जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. डल झील पर हाउसबोट और शिकारे खाली पड़े हैं.

Advertisement

हाल के वर्षों में फेमस सेल्फी प्वाइंट बन चुके श्रीनगर के लाल चौक जैसे इलाके भी सुनसान हैं. सड़कों पर टूरिस्ट वाहनों की आवाजाही भी काफी कम है. डल झील श्रीनगर के साथ-साथ पूरे जम्मू कश्मीर का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. गर्मियों के मौसम में यहां पूरे देश के लोग घूमने के लिए आते हैं. हालांकि अभी यहां होटल, रेस्तरां, दुकानें व हाउसबोट सभी खाली हैं. डल झील के सामने वाली सड़क पर कार-टैक्सी का जाम लगा रहता था, लेकिन आज यह सड़क पूरी तरह से खाली पड़ी है. ऐसा लगता है मानो कोई कर्फ्यू लगा हो.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: कैसे पाकिस्तान को सबसे करारा जवाब मिला? | Khabron Ki Khabar | Khabron Ki Khabar