J&K: पुंछ एनकाउंटर में जख्मी हुआ सेना का जवान शहीद, कुपवाड़ा में चल रही मुठभेड़

जबरदस्त गोलीबारी के बीच सैनिकों ने आतंकवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया, हालांकि इस घटना में सेना का एक जवान शहीद हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ विरोधी अभियान में घायल सैनिक हुआ शहीद. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. हालांकि, इस दौरान मुठभेड़ में एक सैनिक घायल भी हुआ था, जिसके बाद शहीद हो गया. शहीद जवान का नाम लांस नायक सुभाष चंद्र है.

अधिकारियों ने कहा कि लांस नायक सुभाष कुमार भीषण गोलीबारी में घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया, साथ ही आतंकवादियों को भी ''नुकसान'' हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है और शहीद का शव सेना को सौंप दिया गया है.

‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स' ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “सतर्क सैनिकों ने तड़के तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में जुटे आतंकवादियों की गोलीबारी का माकूल जवाब देकर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.”

बल ने कहा, “दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी के दौरान एक सैनिक घायल हो गया था, अस्पताल में इलाज के दौरान सेना का जवान शहीद हो गया.. इलाके में अभियान जारी है.” सूत्रों के मुताबिक, हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने कृष्णाघाटी बेल्ट के बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सतर्क सैनिकों ने उनकी गतिविधियों को भांप लिया और त्वरित कार्रवाई की.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि जबरदस्त गोलीबारी के बीच सैनिकों ने आतंकवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया, हालांकि इस घटना में सेना का एक जवान शहीद हो गया.

सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी में आतंकवादियों को भी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

भाषा इनपुट के साथ

Featured Video Of The Day
Top News: Himachal Flood | Maharashtra Rain Alert | Yamuna Water Lavel | Subhanshu Shukla