देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने फैसला किया कि अप्रैल महीने के सभी दिन वैक्सीन लगाई जाएगी. सरकारी और निजी, दोनों तरह के वैक्सीनेशन सेन्टर्स पर पूरे अप्रैल महीने में टीका लगाया जाएगा. सरकारी छुट्टी के दिन भी टीका लगेगा. इस पर कोविड वैक्सीन से जुड़ी हर तरह की जानकारी देने वाली सरकारी ऐप CoWin के प्रमुख डॉ. आर एस शर्मा ने एनडीटीवी से बात की. उन्होंने कहा कि जब आप रेस करते हैं तो नहीं सोचते कि आज छुट्टी है
उन्होंने कहा, ''यह एक रेस है. तो आपको जल्दी वैक्सिनेशन करना है. जब आप रेस में शामिल होते हैं तो आप यह नहीं सोचते कि आज छुट्टी है. जोर-शोर से रेस जीतने की कोशिश की जाती है. उम्मीद है कि करीब 50 लाख प्रतिदिन वैक्सिनेशन का आंकड़ा हम छू लेंगे.'
"बिल्कुल ब्रिटेन जैसी स्थिति" : कोरोना मामलों में उछाल और नए स्ट्रेन पर बोले AIIMS चीफ
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तकनीक के जरिए हम ट्रैक आसानी से कर पा रहे हैं. व्यक्तिगत केस की मॉनिटरिंग हो या फिर AEFI को देखना हो तो मदद मिल जाती है. 45 साल के ऊपर सभी लोग आज से टीका लगवा सकते हैं.
स्लम में कोरोना टीकाकरण क्यों नहीं आसां? BMC करना चाहती है डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन
साथ ही उन्होंने कहा, जहां ज्यादा वैक्सिनेशन होना है वहां को लेकर हम सॉफ्टवेयर में अब 1-2 दिनों में बदलाव कर रहे हैं कि घंट-घंटे या 2 घंटे के अंतराल पर भी लोग अप्वाइंटमेंट ले सके. अब तक व्यवस्था थी की सुबह और दोपहर में अप्वॉइंटमेंट दी जाती थी. अब 2 घंटे के अंतराल पर भी मुमकिन होगा.
आज से 45+ वालों को भी टीका, वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भीड़