बल ने पर्वतारोहण और सम्बंधित खेलों में कई खास उपलब्धियां हासिल की हैं.
नई दिल्ली:
अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड (AIPSB) का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की केंद्रीय आइस हॉकी टीम ने पुरुषों की राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप का 11वां संस्करण जीत लिया है. काजा, हिमाचल प्रदेश में भारतीय आइस हॉकी संघ (IHAI) के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के इस फाइनल मैच में आईटीबीपी की टीम ने सेना को 3 के मुकाबले 1 गोल से पराजित किया.
काजा के आइस हॉकी रिंक में आयोजित इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट में AIPSB (ITBP), लद्दाख, आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (LSRC),दिल्ली और हिमाचल प्रदेश सहित देश की 5 शीर्ष टीमों ने प्रतिस्पर्धा की. देश में साहसिक खेलों में आईटीबीपी की विशिष्ट उपलब्धियां हैं. बल ने पर्वतारोहण और सम्बंधित खेलों में कई खास उपलब्धियां हासिल की हैं.
Featured Video Of The Day
Telangana | अंधेरी रात में जंगल काटने का वीडियों वायरल, आखिर क्यों चला Hyderabad के 'दिल' पर Bulldozer