आईटीबीपी ने छत्तीसगढ़ में एक ट्रक हादसे के बाद 8 लोगों को बचाया, एक युवक की मौत

आईटीबीपी के जवान छत्तीसगढ़ में वामपंथ उग्रवाद के विरुद्ध अभियानों के लिए वर्ष 2009 से तैनात हैं. बल की 8 बटालियन छत्तीसगढ़ में नियुक्त हैं. बल अपने तैनाती के इलाकों में कई सिविक एक्शन कार्यक्रमों का आयोजन करती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आईटीबीपी के जवानों ने एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से 8 घायलों का रेस्क्यू किया.
राजनांदगांव:

छत्तीसगढ़ में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से 8 घायलों का रेस्क्यू किया है. दुर्घटना राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में हुई, जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल हुए, जिसमें से 2 की हालत गंभीर है. 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची आईटीबीपी 40वीं बटालियन डोंगरगढ़ के जवानों ने पलटे हुए ट्रक से लोगों को निकाला. जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई में ट्रक के नीचे से एक शव भी निकाला.

यह दुर्घटना स्थल मलैदा बेस कैंप के बाबाडेरा जंगल में है. डेराबास के पास मंगलवार को मलैदा और गट्टापार के बीच यह ट्रक भारी लकड़ी की बल्लियां लेकर जा रहा था. ट्रक ड्राइवर ने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क के मोड़ से नीचे जा गिरा.

आईटीबीपी हिमालय में आपदा के दौरान प्रथम प्रतिक्रियादाता के रूप में जानी जाती है और अन्य क्षेत्रों में भी आपदा प्रबंधन में विशेषज्ञ एजेंसी के रूप में भूमिका निभाती रही है.

बल के जवान छत्तीसगढ़ में वामपंथ उग्रवाद के विरुद्ध अभियानों के लिए वर्ष 2009 से तैनात हैं. बल की 8 बटालियन छत्तीसगढ़ में नियुक्त हैं. बल अपने तैनाती के इलाकों में कई सिविक एक्शन कार्यक्रमों का आयोजन करती है और क्षेत्र में बल के जनता के साथ मित्रतापूर्ण संबंध हैं.

यह भी पढ़ें-
दिल्ली मेयर चुनाव आज : 10 प्वाइंट में जानें अब तक के विवाद और जीत के समीकरण
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे अब शिवसेना प्रमुख, SC में आज उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुनवाई

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports
Topics mentioned in this article