दिल्ली: ITBP के आईजी ने 6 दिनों में चौथी बार किया सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

आईटीबीपी के आईजी आनंद स्वरूप ने राधा स्वामी व्यास, छतरपुर, नई दिल्ली में स्थित कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. वे यहां आकर मरीजों से मिले.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ITBP के आईजी आनंद स्वरूप ने 6 दिनों में चौथी बार किया कोविड केयर सेंटर का दौरा.
नई दिल्ली:

देशभर में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पतालों में बेड की कमी देखी गई. बेड न मिलने से कई कोरोना मरीज़ अपना इलाज नहीं करवा पा रहे है. इसको ध्यान में रखते हुए छतरपुर में 500 ऑक्सीजन बिस्तर वाला सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जहां कोरोना के मरीजों की खास देखभाल और इलाज किया जा रहा है. आईटीबीपी के आईजी आनंद स्वरूप ने राधा स्वामी व्यास, छतरपुर, नई दिल्ली में स्थित इस कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. वे यहां आकर मरीजों से मिले. पिछले 6 दिनों में यह चौथी बार है, जब आईजी आनंद स्वरूप ने कोविड केयर सेंटर खुद जाकर सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया है.

छतरपुर का यह सरदार पटेल कोविड केयर केंद्र 900 से ज़्यादा मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए भर्ती कर चुका है. यह सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर वर्तमान में  400 से अधिक कोविड-19 रोगियों को ऑक्सीजन सपोर्ट दे रहा है और उनका इलाज कर रहा है. दिल्ली में कोविड रोगियों की खास देखभाल के लिए यह एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में सेवा कर रहा है. 26 अप्रैल 2021 से इस कोविड केयर सेंटर में अब तक 918 से अधिक रोगियों को भर्ती कराया गया है.

इस सेंटर में मरीजों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. इन मरीजों में कई लोग ऐसे भी हैं, जो एक बार स्वयं के अनुरोध पर डिस्चार्ज होकर दोबारा भी भर्ती हुए हैं. अब तक यहां 24 से अधिक रोगियों को उनके अनुरोध पर डिस्चार्ज के बाद दोबारा से उन्हीं के अनुरोध पर भर्ती किया गया है. इससे यह साबित होता है कि कोविड रोगी इस केंद्र पर भरोसा करते हैं. 

Advertisement

राहत की बात यह है कि केंद्र में अब ऑक्सीजन की आपूर्ति सामान्य है और मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. भर्ती मरीजों के लिए जिला प्रशासन द्वारा केंद्र को पर्याप्त दवाएं भी दी जा रही हैं. कई बार यहां भर्ती कोरोना मरीज़ों के ऑक्सीजन का स्तर 60 तक पहुंच गया था. ऐसे मरीजों की खास देखभाल की गई और कई मरीजों के ऑक्सीजन के स्तर में 80 और 90 तक बढ़ोत्तरी हुई.

Advertisement

केंद्र के अंदर कोरोना मरीजों को स्वच्छता, भोजन आदि प्रदान किए जा रहे हैं. यह सब पूरी तरह फ्री है. आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से केंद्र के वार्डों में जाकर मरीजों से मिल रहे हैं और उनकी सेहत का जायज़ा ले रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Parliament के गेट पर अब नहीं होगा प्रदर्शन | क्या Jail जाएंगे Rahul Gandhi? | FIR
Topics mentioned in this article