जनसेवा करते रहने के लिए भाजपा का सत्ता में आना जरूरी : पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश

पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों के पास जाएं और उन्हें पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार के कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बताएं. पीएम ने कहा, ‘‘हर घर से एक ही आवाज आ रही है - '4 जून-400 पार'.’’

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगियों के साथ बूथ स्तर पर एकजुट होकर काम करें
बेंगलुरु:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से कहा कि जनसेवा करते रहने के लिए जरूरी है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से जीत हासिल कर सत्ता में वापस आए. ‘नमो ऐप' के जरिए कर्नाटक के भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में पूरी तरह जुट जाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा कार्यकर्ता जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. आपका ध्यान अब 26 अप्रैल और 7 मई को होने वाले मतदान की तैयारियों पर है. एक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में, मैं आज आपके साथ बातचीत कर रहा हूं.''

छह अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जनसेवा के इस महायज्ञ को जारी रखने के लिए सरकार में वापस आना और लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करना महत्वपूर्ण है.''

पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों के पास जाएं और उन्हें पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार के कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बताएं. यह दावा करते हुए कि कर्नाटक के लोगों का भाजपा पर विश्वास लगातार बढ़ रहा है, मोदी ने कहा, ‘‘हर घर से एक ही आवाज आ रही है - '4 जून-400 पार'.''

पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पिछले 10 साल में उनकी सरकार की उपलब्धियों के बारे में प्रचार करें. प्रधानमंत्री ने कहा, 'चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है और बहुत काम करना बाकी है.' उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, 'मेरा लक्ष्य है कि हमें बूथ जीतना है. हमें मतदान केंद्रों में जीत सुनिश्चित करनी है.' उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतदान केंद्रों को जीतने की योजना के बारे में जानना चाहा. साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या 'पन्ना प्रमुखों' की बैठकें नियमित रूप से हो रही हैं.

Advertisement

मैसूर को संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत की भूमि बताते हुए मोदी ने वहां के एक पार्टी कार्यकर्ता से बातचीत में बताया कि इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के पोषण की दिशा में पिछले 10 वर्षों में कई कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा, 'इन कामों को लोगों तक ले जाना है.' उन्होंने कहा कि यह ऐसा समय है जब संगठन को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा और यह समय है जब हमें मतदाताओं के समक्ष अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करना होगा। उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगों को हमारी सरकार की उपलब्धियों और समाज के व्यापक हित के लिए हुए कार्यों के बारे में बताएंगे.'

Advertisement

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि वे कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के 'धोखेबाजों' के बारे में लोगों को बताएं कि कैसे वे लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को यह भी बताया जाए कि कैसे वे भ्रष्टाचार और गुटबाजी में शामिल हैं.

Advertisement

मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगियों के साथ बूथ स्तर पर एकजुट होकर काम करें और जहां कहीं भाजपा गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी, वहां संयुक्त बैठकें करें. महिला मतदाताओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार के फैसलों के कारण महिलाओं को काफी फायदा हुआ है.' उन्होंने कार्यकर्ताओं से महिला-केंद्रित अभियानों पर काम करने के लिए कहा.

Advertisement

उन्होंने यह भी दावा किया, ' भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो गरीबों, मध्यम वर्ग और किसानों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. मोदी गारंटी को घर-घर तक पहुंचाएं.' मोदी ने यह भी सुझाव दिया कि पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को एक अभियान चलाना चाहिए, जिसमें मेंहदी का उपयोग करके महिलाओं के हाथों पर भाजपा के चुनाव चिह्न 'कमल' को उकेरा जाए.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए हर बूथ जीतना महत्वपूर्ण है और पूरा ध्यान बूथ जीतने पर होना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा, 'यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि भाजपा को पिछले चुनाव की तुलना में हर बूथ पर 370 वोट अधिक मिलें.
 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article