सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से कैसे आई बाढ़, ISRO ने सैटेलाइट इमेज से समझाया

सिक्किम के ल्होनक झील के ऊपर देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास बादल फटा, इसके बाद लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई. नदी का जलस्तर अचानक 15 से 20 फीट तक बढ़ गया. इसरो ने बादल फटने के पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
झील क्षेत्र में अस्थायी परिवर्तन 17 सितंबर, 28 सितंबर और 4 अक्टूबर को देखा गया.
गंगटोक:

सिक्किम में मंगलवार देर रात बादल फटने (Sikkim Cloudburst) के बाद तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ (Floods in the Teesta River) आने की वजह से तबाही मची है. जानकारी के मुताबिक, अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है. 82 लोग लापता हो गए, जिसमें सेना के जवान भी हैं. सिक्किम की ल्होनक झील (Sikkim Lhonak Lake Burst) का लगभग 65 प्रतिशत हिस्सा (लगभग 105 हेक्टेयर एरिया) बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आने के बाद बह गया है. इस बीच इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने बुधवार शाम अस्थायी सैटेलाइट इमेज जारी किया. इसमें बादल फटने के पहले और बाद की स्थिति देखी जा सकती है. 17 सितंबर और 28 सितंबर को ली गई तस्वीरों में बुलेट शेप झील का एरिया पहले 162.7 हेक्टेयर और बाद में 167.4 हेक्टेयर दिखाई देता है.

बुधवार सुबह 6 बजे ली गई एक तस्वीरों में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद राज्य में तबाही मच गई. बाढ़ में झील का आकार आधे से ज्यादा कम हो गया है. इसमें अनुमानित तौर पर सिर्फ 60.3 हेक्टेयर पानी रह गया है. 

सैटेलाइट इमेज जारी करते हुए ISRO ने कहा, "झील क्षेत्र में अस्थायी परिवर्तन 17 सितंबर, 28 सितंबर और 4 अक्टूबर को देखा गया. यह देखा गया है कि झील फट गई है. लगभग 105 हेक्टेयर जमीन बह गई. जिससे नीचे की ओर अचानक बाढ़ आ गई होगी... हम सैटेलाइट डेटा से झील की मॉनिटरिंग जारी रखेंगे."

Advertisement

बाढ़ की चपेट में आने के बाद बह गया आर्मी कैंप
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, नदी से लगे इलाके में ही आर्मी कैंप था, जो बाढ़ की चपेट में आने के बाद बह गया. यहां खड़ी 41 गाड़ियां भी डूब गईं. बादल फटने और तीस्ता नदी में बाढ़ आने के बाद आसपास के 4 हजार लोगों को 5 राहत शिविरों में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. बाढ़ की वजह से NH-10 भी बह गया. इसकी वजह से आवाजाही की सुविधा बंद हो गई है. PTI के मुताबिक की रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्क्यू टीम ने अब तक 45 लोगों को बचा लिया है, जिनमें से 18 को चोटें आई हैं.

Advertisement

NDRF की टीम तैनात
NDRF ने सिक्किम के सिंगतम से 7 लोगों को बचाया जहां बादल फटने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. NDRF की एक टीम गंगटोक में और दो टीमें पश्चिम बंगाल के सिक्किम से सटे इलाकों में तैनात हैं.

Advertisement

बंगाल के कलिम्पोंग में भी बाढ़ जैसे हालात 
सिक्किम में बादल फटने के बाद पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में भी बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने बताया- तीस्ता बैराज से तीन शव बरामद किए गए हैं. उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisement

पीएम ने सीएम से की बात, मदद का दिया भरोसा
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की स्थिति जानने के लिए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से बातचीत की. उन्हें मदद देने का आश्वासन दिया.
 

ये भी पढ़ें:-

सिक्किम में बादल फटने से 23 जवान समेत 43 लोग लापता, NH-10 का हिस्सा बहा; 10 बातें

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: Pakistan Terror Attack में 50 की मौत; जानें विदेश की अन्य बड़ी खबरें