Israel Air Strike: इजरायल ने एयरस्ट्राइक में यमन के बंदरगाह शहर हुदैदाह को निशाना बनाया है.
इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया है. इजरायल की ओर से करीब 30 लड़ाकू विमानों ने हूती के ठिकानों पर इस बड़े हमले को अंजाम दिया है. इजरायल ने एयरस्ट्राइक में यमन के बंदरगाह शहर हुदैदाह को निशाना बनाया है. यह घटना ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा तेल अवीव के मुख्य एयरपोर्ट के पास मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद हुई है. तस्वीरों में हुदैदाह पोर्ट पर आग का एक बड़ा गोला और आसमान में धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं इजरायल के हमले से कुछ देर पहले यमन के सना में अमेरिका ने हमला किया.
हमले में एक शख्स के मारे जाने की खबर
यमन के मीडिया के मुताबिक, इजरायल ने यमन के हुदैदाह शहर में 9 जगहों पर हमला किया है. इस हमले के बाद कई जगहों पर आग और धुएं का गुबार उठता देखा गया है. अभी तक इस हमले में एक शख्स के मारे जाने की खबर है.
हुदैदाह यमन का प्रमुख बंदरगाह है. इजरायल ने हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इस शहर पर पहले भी हमला किया है.
नेतन्याहू ने किया था करारा जवाब देने का ऐलान
इजरायल के तेल अवीव में स्थित बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों ने बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया था. हमले के कारण एयरपोर्ट के पास करीब 25 फीट गहरा गड्ढा हो गया था. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले के बाद कहा था कि हूती विद्रोहियों को करारा जवाब दिया जाएगा.
पिछले कुछ वक्त से अमेरिका लगातार हूती विद्रोहियों पर हमला कर रहा था. बावजूद इसके हूती विद्रोही इजरायल पर हमले से बाज नहीं आ रहे थे. एक दिन पहले ही हूती विद्रोहियों की बैलेस्टिक मिसाइल इजरायल के एयरपोर्ट टर्मिनल में गिरी थी. यही कारण है कि अमेरिका के बाद अब इजरायल ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया है.
हूती विद्रोही लगातार इजरायल और रेड सी में जहाजों पर हमला कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे फिलिस्तीनियों के साथ एकजुट हैं.