एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए निर्धारित उड़ानों को 18 अक्टूबर तक निलंबित किया

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि तेल अवीव से आने-जाने वाली निर्धारित उड़ानें अब 18 अक्टूबर तक निलंबित कर दी गई हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एयर इंडिया जरूरत के अनुसार भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष उड़ानें संचालित करेगी. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष (Israel Hamas War) के बीच एयर इंडिया (Air India) ने तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी निर्धारित उड़ानों को 18 अक्टूबर तक निलंबित कर दिया है. एयरलाइंस आम तौर पर तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक निर्धारित उड़ानें संचालित करती है. उसने इससे पहले 14 अक्टूबर तक सेवाओं को निलंबित किया था. 

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि तेल अवीव से आने-जाने वाली निर्धारित उड़ानें अब 18 अक्टूबर तक निलंबित कर दी गई हैं. 

अधिकारी ने कहा कि एयरलाइंस जरूरत के अनुसार भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष उड़ानें संचालित करेगी. 

इजरायल से वापस आने के इच्छुक भारतीयों को लाने के लिए सरकार ने ऑपरेशन अजय शुरू किया है. इसके तहत एयरलाइन ने अब तक दो उड़ानें संचालित की हैं. 

हमास द्वारा इजरायली शहरों पर अभूतपूर्व हमलों के बाद इजरायल ने बड़े पैमाने पर जवाबी हमला शुरू किया है. 

ये भी पढ़ें :

* एयर इंडिया ने A350 प्लेन का पहला लुक किया जारी, नए लोगो और डिजाइन के साथ देखें नई झलक
* "एयर इंडिया जब तक विस्तारा के स्तर तक नहीं पहुंच जाती, तब तक विलय नहीं..": सीईओ
* डीजीसीए ने एअर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को एक महीने के लिए निलंबित किया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India