आतंक के सौदागर का अंत... ISIS के इंडिया हेड साकिब ने ब्रेन हेमरेज के बाद दम तोड़ा

महाराष्ट्र में ठाणे का रहने वाला साकिब नाचन पहले सिमी का पदाधिकारी था. उसका नाम 2002-03 में मुंबई में सीरियल ब्लास्ट मामले में भी आया था. इस केस में साकिब और उसके भाई को 10 साल की सजा हुई थी. 2017 में जेल से बाहर आने पर वह ISIS के लिए काम करने लगा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के तथाकथित इंडिया हेड साकिब नाचन की मौत हो गई है. सादिक प्रतिबंधित संगठन सिमी का पदाधिकारी रह चुका था. उस पर 2002-03 में मुंबई में सीरियल ब्लास्ट करवाने का भी आरोप था. उसकी मौत की वजह ब्रेन हेमरेज बताई जा रही है. वह राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती था.

साकिब अब्दुल हमीद नाचन महाराष्ट्र के ठाणे जिले के पधगा का रहने वाला था. वह प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का पूर्व पदाधिकारी था. 2002-03 में मुंबई में सीरियल ब्लास्ट मामले में भी उसका नाम आया था. इस मामले में अदालत ने साकिब और उसके भाई को 10 साल की सजा सुनाई थी. 2017 में ही वो जेल से सजा काटकर बाहर आया था. 

इसके बाद साकिब नाचन पर आतंकी संगठन ISIS से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर आरोप लगे थे. साल 2023 में उसे NIA ने गिरफ्तार किया था. वह ISIS के दिल्ली-पधगा टेरर मॉड्यूल का मुख्य आरोपी था.

NIA के मुताबिक, साकिब भारत में खलीफा शासन स्थापित करने के लिए कट्टरपंथी युवाओं को प्रेरित करता था. उस पर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, ट्रेनिंग दिलवाने और आतंकी हमलों की साजिश रचने का भी आरोप था. उसे ISIS के लिए फंडिंग, रिक्रूटमेंट और हथियार ट्रेनिंग जैसी गतिविधियों में शामिल बताया गया था.

जांच एजेंसियों ने साकिब नाचन के खिलाफ देशद्रोह, UAPA और आतंकवाद से संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज किए थे. उसका नाम कई अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी मॉड्यूल से भी जुड़ा था. 

57 साल का साकिब फिलहाल वह तिहाड़ जेल में कैद था. जेल में तबीयत बिगड़ने पर उसे मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच से पता चला कि उसे ब्रेन हेमरेज हुआ था. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में साकिब ने शनिवार दोपहर दम तोड़ दिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla के साथ PM Modi की जिंदगी का सबसे बड़ा इंटरव्यू कैसा रहा, इस Report में देखिए
Topics mentioned in this article