पंजाब के चीनी मिल में अनियमितता, अकाली दल के नेता जरनैल वाहिद, पत्नी और बेटा हिरासत में

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. विभाग ने कहा कि मिल पिछले चार वर्षों से गन्ना किसानों को बकाए का भुगतान करने में विफल रही और उस पर लगभग 40 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

चंडीगढ़/ फगवाड़ा: पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने यहां एक चीनी मिल में कथित अनियमितताओं को लेकर शनिवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता और मार्कफेड सहकारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष जरनैल सिंह वाहिद को हिरासत में ले लिया. आधिकारियों ने यह जानकारी दी. आरोप है कि अनियमितताओं के चलते राजस्व का नुकसान हुआ.

ब्यूरो ने उनकी पत्नी रूपिंदर कौर वाहिद और बेटे संदीप सिंह वाहिद को भी गिरफ्तार किया. दोनों वाहिद संधार चीनी मिल लिमिटेड के निदेशक थे. अधिकारियों ने कहा कि जरनैल सिंह मिल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे, जिस पर उत्पादकों का लगभग 40 करोड़ रुपये बकाया है.

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. विभाग ने कहा कि मिल पिछले चार वर्षों से गन्ना किसानों को बकाए का भुगतान करने में विफल रही और उस पर लगभग 40 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया.

प्रवक्ता ने कहा कि किसानों की बार-बार मांग के बावजूद मिल ने वित्तीय दायित्वों को पूरा नहीं किया. भारती किसान यूनियन (दोआबा) के सदस्य पिछले चार दिन से चीनी मिल के खिलाफ धरना दे रहे थे. किसानों ने मिल पर ताला लगा दिया और सभी बकाए के भुगतान की मांग की. शनिवार को उन्होंने अपना धरना समाप्त कर दिया.

पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां ने बृहस्पतिवार को बीकेयू (दोआबा) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कपूरथला के उपायुक्त को चीनी मिल के दिवालिया हो चुके मालिकों की संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने कपूरथला जिले के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि गन्ना किसानों के सभी लंबित बकाए का भुगतान समयबद्ध तरीके से किया जाए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग
Topics mentioned in this article