'हमाम में सब...' IRCTC घोटाले में लालू फैमिली पर आरोप तय हुआ तो ये क्या बोल गए पप्पू यादव

यह मामला उस समय का है जब लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे. आरोप है कि रेलवे के खानपान से जुड़े ठेके आईआरसीटीसी के तहत कुछ निजी कंपनियों को दिए गए थे और इसके बदले में लालू परिवार को जमीनों के रूप में फायदा पहुंचाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लालू यादव के पास हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जाने का रास्ता
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाले में लालू यादव परिवार सहित सभी आरोपियों पर आरोप तय किए हैं
  • कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपियों ने भ्रष्टाचार की साजिश रची और इससे प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त किया था
  • कांग्रेस ने इस फैसले को पुराना मामला बताया और कहा कि बिहार चुनाव पर इसका कोई खास असर नहीं होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

क्‍या बिहार चुनाव में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आए कोर्ट के आदेश से कोई असर देखने को मिलेगा? दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को आईआरसीटीसी स्कैम में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप तय कर दिए. यह सुनवाई स्पेशल सीबीआई जज विशाल गोगने की अदालत में हुई, जिसमें लालू परिवार सहित सभी आरोपी व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहे. कोर्ट ने कहा कि मामले में करप्शन की साजिश रची गई थी और आरोपियों को इससे प्रत्यक्ष लाभ मिला. कोर्ट के इस फैसले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी भी शुरू हो गई हैं. कांग्रेस का कहना है कि ये पुराना मामला है, इसका असर बिहार चुनाव में देखने को नहीं मिलेगा.

'हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जाने का रास्ता बचा'

आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर लालू यादव परिवार पर आरोप तय किये जाने पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'इस हमाम में सभी नंगे हैं. अभी हम लोगों के पास हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जाने का रास्ता बचा है ठीक है, अभी कोर्ट के फैसले का सम्मान ही कर सकते हैं. हमारे पास कोर्ट का रास्ता बचा हुआ है कि किस तरह से साजिश की शिकार हुए हैं. अभी तो केवल न्यायालय ने संज्ञान लिया है, चार्जशीट दायर किया है, अभी उसका मूल्यांकन होगा कि लालू यादव किस रूप में डायरेक्ट इंवॉल्वड थे. 

'भ्रष्टाचार का एक अनोखा तरीका'

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'यह एक पुराना मामला है और यह चौंकाने वाला है कि राजद नेताओं ने नौकरी के बदले ज़मीन ली. नौकरी के बदले ज़मीन मांगना भ्रष्टाचार का एक अनोखा तरीका है. ये सुनकर ही बड़ा अजीब लगता है. अगर आरोप साबित हो जाते हैं, तो यह बड़ी खबर होगी.'

'हम दलितों और वंचितों की आवाज उठाने वाले लोग'

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आईआरसीटीसी घोटाला मामले की सुनवाई पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.  हम दलितों और वंचितों की आवाज उठाने वाले लोग हैं. हम इंडी गठबंधन से हैं. कोई भी हमें किसी भी तरह से दबा या परेशान नहीं कर सकता है. आगे कई और कोर्ट भी हैं.'

Advertisement

'यह एक पुराना मामला है. इससे कोई नुकसान'

क्‍या बिहार चुनाव में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आए कोर्ट के आदेश से कोई असर देखने को मिलेगा? इसके जवाब में आरजेडी सांसद फैयाज अहमद ने कहा, 'यह एक पुराना मामला है. इससे कोई नुकसान या क्षति नहीं होगी.'

Advertisement

सीबीआई ने इस केस में विस्तृत चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें लालू परिवार समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. अगली सुनवाई की तारीख जल्द ही निर्धारित की जाएगी और अब इस मामले में ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :-  'क्‍या आप अपराध स्‍वीकार करते हैं या फिर...' जब जज ने फैसले से पहले लालू से पूछा सवाल 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nithari Serial Killings: निठारी कांड का गुनहगार कौन? NDTV पर बड़ा खुलासा | NDTV Exclusive Report
Topics mentioned in this article