21 days ago
नई दिल्ली:

ईरान और इजरायल के बीच पिछले एक सप्ताह से जारी संघर्ष लगातार जारी  है. इस हिंसा में ईरान में 70 महिलाओं और बच्चों सहित 220 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि इजरायल में कम से कम 24 लोगों की मौत हुई है. दोनों देशों के बीच मिसाइल हमले और जवाबी कार्रवाइयों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और शांति की कोई तत्काल संभावना नहीं दिख रही. इधर इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की तरफ से दावा किया गया है कि उसकी तरफ से इस लड़ाई में पहली बार फतेह-1 मिसाइल का उपयोग किया गया. 

मंगलवार को ईरान ने इजरायल के तेल अवीव और यरुशलम सहित कई शहरों पर मिसाइलें दागीं. इजरायल में सायरन बजने से लोग बंकरों में छिपने को मजबूर हुए. इजरायली रक्षा बल (IDF) ने 100 से अधिक ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट करने का दावा किया, लेकिन कुछ हमलों से भारी नुकसान हुआ. ईरान के हमलों में अब तक इजरायल में 24 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं.

इजरायल ने दावा किया कि उसका तेहरान के हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण है. IDF ने ईरान के सैन्य ठिकानों, परमाणु सुविधाओं और कमांड सेंटरों पर हमले किए, जिसमें IRGC खुफिया प्रमुख मोहम्मद काज़मी और उनके डिप्टी की मौत हुई. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह अभियान ईरान के परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल क्षमताओं को नष्ट करने के लिए है.

आंकड़ों में अबतक की जंग

  • ऑपरेशन ‘राइजिंग लायन' की शुरुआत से इजरायल की तरफ से लगभग 400 बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की गई हैं
  • सैकड़ों यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) लॉन्च किए गए हैं
  • लगभग 40 प्रभाव स्थलों की पहचान की गई है.
  • इजरायल में 24 लोग मारे गए
  • 804 से अधिक घायल, जिनमें 8 की हालत गंभीर, 41 को मध्यम स्थिति की चोट और 755 को मामूली चोट आई है.
  • इजरायल की तरफ से 18,766 डैमेज के दावे किए गए हैं
  • 3,800 लोगों को उनके घरों से निकाला गया है
Jun 19, 2025 04:40 (IST)

ईरान के हालात पर ट्रंप की अहम बैठक

ईरान की स्थिति पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरे पास हर चीज के लिए एक योजना है, लेकिन हम देखेंगे कि क्या होता है. उन्हें सौदा करना चाहिए था. मेरे पास उनके लिए एक बढ़िया सौदा था. हमने 60 दिनों तक इस बारे में बात की और अंत में, उन्होंने इसे न करने का फैसला किया और अब वे चाहते हैं कि वे ऐसा करते, देर हो चुकी है, लेकिन वे मिलना चाहते हैं, और वे व्हाइट हाउस आना चाहते हैं. मैं ऐसा कर सकता हूं.कुछ भी हो सकता है. थोड़ी देर में वॉर रूम में मेरी एक बैठक है. भयानक स्थिति है. मुझे इतनी मौतें और विनाश देखना पसंद नहीं है.

Jun 19, 2025 02:39 (IST)

ईरान के 20 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले- IDF

ईरान पर इजरायल के हमले लगातार जारी हैं.आईडीएफ ने दावा किया है कि उन्होंने ईरान के 20 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर 60 लड़ाकू विमानों से हमले कर दिया है.

Jun 19, 2025 01:53 (IST)

अयातुल्लाह शासन पर हो रहे जबरदस्त हमले-इजरायल

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि उनकी सेना ईरान के अयातुल्लाह शासन पर लगातार जबरदस्त हमले कर रहा है.

Jun 19, 2025 01:51 (IST)

इजरायली हमले में ईरान परमाणु ऊर्जा संगठन के पूर्व प्रमुख फरीदून अब्बासी भी हताहत

ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर इजरायली मिसाइलों के हमले में परमाणु ऊर्जा संगठन के पूर्व प्रमुख फरीदून अब्बासी भी हताहत हुए थे.

Jun 19, 2025 01:48 (IST)

राज्य टेलीविजन प्रसारण कुछ समय के लिए हुआ हैक-ईरान

ईरानी मीडिया ने दावा किया कि राज्य टेलीविजन प्रसारण को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया था.

Jun 18, 2025 22:48 (IST)

इजरायल के खिलाफ हाइपरसोनिक मिसाइलें दागीं

ईरान ने नए हमले में इजरायल के खिलाफ हाइपरसोनिक मिसाइलें दागीं है. 

Advertisement
Jun 18, 2025 22:35 (IST)

तेहरान का आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय नष्ट कर दिया गया: इजरायल का दावा

इजरायल के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि ताजा मिसाइल हमलों में तेहरान स्थित ईरान के आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय और रेड क्रिसेंट को नष्ट कर दिया गया है.

Jun 18, 2025 22:34 (IST)

भारत ने ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया

भारत ने ईरान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू करने की घोषणा की है, क्योंकि ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष में कमी आने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि भारत विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. ईरान में 4,000 से अधिक भारतीय नागरिक रह रहे हैं और उनमें से आधे छात्र हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि तेहरान में भारतीय दूतावास ने उत्तरी ईरान से 110 भारतीय छात्रों को निकाला है, और मंगलवार को उन्हें सुरक्षित रूप से आर्मेनिया में प्रवेश करने में सहायता की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये छात्र 18 जून को 1455 बजे एक विशेष उड़ान से येरेवन से रवाना हुए और ऑपरेशन सिंधु के शुरुआती चरणों के हिस्से के रूप में 19 जून की सुबह नई दिल्ली पहुंचेंगे.

Advertisement
Jun 18, 2025 22:30 (IST)

ईरान से भारतीय लोगों को Qum शहर से मशहद लाया जा रहा

ईरान में भारतीय लोगों को अब Qum शहर से मशहद लेकर जाया जा रहा है. Qum से तकरीबन 17 बसों से मशहद शहर पहुंच रहे हैं. मशहद शहर में तकरीबन 2000 से ज्यादा भारतीय होंगे. भारत सरकार इन्हें  मशहद,ईरान से तुर्कमेनिस्तान के जरिए भारत लाएगी. तेहरान से Qum तकरीबन 200 किमी है. Qum से मशहद शहर तकरीबन 900 किमी है.

Jun 18, 2025 22:15 (IST)

UN में ईरान के प्रतिनिधि का बड़ा बयान- किसी दबाव में नहीं झुकेंगे

UN में ईरान के प्रतिनिधि ने बड़ा बयान दिया है कि हम किसी दबाव में नहीं झुकेंगे. धमकी का जवाब धमकी से देंगे. 

Advertisement
Jun 18, 2025 19:27 (IST)

ईरान के लवीजान पर इजरायल ने किया हमला

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के लाइव टीवी संबोधन के तुरंत बाद इजरायली लड़ाकू विमानों ने तेहरान के लवीजान इलाके पर हवाई हमला किया. लवीजान क्षेत्र को खामेनेई के संभावित गुप्त ठिकाने के रूप में जाना जाता है, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या वह खुद इस हमले का निशाना थे. हवाई हमले के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

Jun 18, 2025 18:37 (IST)

तेहरान में सैन्य ठिकानों पर इजरायल ने फिर हमला किया

 तेहरान में सैन्य ठिकानों पर इजरायल ने फिर हमला किया है. कई जगहों से धमाके की खबर आ रही है.

Advertisement
Jun 18, 2025 18:11 (IST)

इजरायल-ईरान युद्ध : 23 जून तक बढ़ाया गया वर्क फ्रॉम होम

इजरायल से युद्ध के बीच तेहरान में सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम 23 जून तक बढ़ाया गया.

Jun 18, 2025 16:19 (IST)

अमेरिका के किसी भी हस्तक्षेप का जोरदार जवाब... अयातुल्ला खामेनेई

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने एक बयान में कहा है कि ईरान अपने शहीदों के खून को कभी नहीं भूलेगा. उन्होंने अमेरिकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान कभी सरेंडर नहीं करेगा और अमेरिका के किसी भी हस्तक्षेप का जोरदार जवाब देगा.

Jun 18, 2025 14:49 (IST)

ईरान के हाइपरसोनिक मिसाइल हमले के बीच इजराइल ने परमाणु स्थल को निशाना बनाया

इजरायल ने कहा कि उसने बुधवार को तेहरान के पास एक परमाणु स्थल पर हमला किया, जबकि ईरान ने कहा कि उसने इजरायल पर हाइपरसोनिक मिसाइलें दागी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान से बिना शर्त सरेंडर की मांग के कुछ घंटों बाद, सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कसम खाई कि उनका देश इजरायल के नेतृत्व के प्रति "कोई दया नहीं" दिखाएगा.

Jun 18, 2025 12:26 (IST)

ईरान ने देश की छवि खराब करने के आरोप में पांच को गिरफ्तार किया: मीडिया

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने देश की छवि खराब करने के आरोप में ईरान के अंदर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Jun 18, 2025 09:54 (IST)

तेहरान में धमाके सुने गए

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल और ईरान ने लगातार छठे दिन एक दूसर पर मिसाइल हमले किए हैं. तेहरान में धमाके सुने गए हैं. दूसरी तरफ एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार इजराइली सेना का कहना है कि उसने ईरान के सेंट्रीफ्यूज बनाने वाले और हथियार बनाने वाले स्थलों पर हमला किया है.

Jun 18, 2025 09:22 (IST)

यूएई ने UNSC से इजरायल-ईरान संघर्ष पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया

संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम कराने के लिए "तत्काल और आवश्यक उपाय" करने का आह्वान किया है. शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल-नाहयान ने यह भी कहा कि "स्थिति को गंभीर और दूरगामी परिणामों में बदलने से रोकने के लिए" कूटनीति की आवश्यकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि "लापरवाह और गलत अनुमान" के परिणामस्वरूप संघर्ष इजरायल और ईरान की सीमाओं से बाहर फैल सकता है, और "स्थिति नियंत्रण से बाहर होने से पहले" शत्रुता को समाप्त करने के लिए तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया.

Jun 18, 2025 08:17 (IST)

इजरायल विदेश में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाना शुरू करेगा

इजरायल के परिवहन मंत्री ने मंगलवार को कहा कि पिछले हफ्ते ईरान पर हमले के बाद से इजरायल अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रखा है और अब वह उसके बाद से विदेश में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने की तैयारी कर रहा है. परिवहन मंत्री मिरी रेगेव ने कहा कि फिलहाल 100,000 से 150,000 इजरायली विदेश में फंसे हुए हैं.

मंत्रालय ने कहा कि हवाई युद्ध के दौरान विमानों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए इजरायल के सभी वाणिज्यिक विमानों को देश से बाहर भेज दिया गया था. रेगेव ने कहा, "वह कदम अब पूरा हो गया है."

Jun 18, 2025 08:14 (IST)

ईरान-इजरायल युद्ध के छठे दिन में प्रवेश करने के साथ तेल की कीमतों में और वृद्धि हुई

ईरान-इजरायल युद्ध से आपूर्ति बाधित होने की चिंता के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में 4% से अधिक की बढ़ोतरी हुई. ब्रेंट क्रूड वायदा 19 सेंट या 0.25% बढ़कर 0029 GMT तक 76.64 डॉलर प्रति बैरल हो गया. यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 23 सेंट या 0.31% बढ़कर 75.07 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को ईरान से "बिना शर्त सरेंडर करने" का आह्वान किया. तीन अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी सेना अपनी सेना को मजबूत करने के लिए इस क्षेत्र में अधिक लड़ाकू विमान तैनात कर रही है.

Jun 18, 2025 07:04 (IST)

अमेरिकी लक्ष्यों को पूरा करने पर केंद्रित है डोनाल्ड ट्रंप का ध्यान : जेडी वेंस

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ईरान पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख को स्पष्ट किया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में वेंस ने लिखा कि ट्रंप वही करेंगे जिसमें अमेरिकी लोगों का हित होगा।

वेंस ने लिखा, "मैं राष्ट्रपति (और मेरे मित्र) के प्रति पक्षपाती हूं. सोशल मीडिया पर बहुत सी चीजें चल रही हैं। मैं ईरान के मुद्दे पर कुछ चीजों को सीधे संबोधित करना चाहता था. "

वेंस ने लिखा, "पिछले 10 साल से हम लगातार इस बात पर अड़े हुए हैं कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते. पिछले कुछ महीनों में हमने अपनी विदेश नीति टीम को इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ईरानियों के साथ एक समझौते पर पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया. राष्ट्रपति ने स्पष्ट कर दिया है कि ईरान यूरेनियम संवर्धन नहीं कर सकता। उन्होंने बार-बार कहा कि यह दो तरीकों में से एक होगा- आसान तरीका या 'अन्य' तरीका."

Jun 18, 2025 07:03 (IST)

ईरान में फंसे कश्मीर के छात्रों को आर्मेनिया के रास्ते लाया जाएगा वापस: उमर अब्दुल्ला

 जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि ईरान में पढ़ाई कर रहे केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों को आर्मेनिया ले जाया जा रहा है, जहां से उन्हें वापस लाया जाएगा.

अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं विदेश मंत्रालय के साथ नियमित संपर्क में हूं, मैंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि सबसे पहले छात्रों को एक योजना के तहत उन क्षेत्रों से निकाला जाएगा जहां अधिक खतरा है, खासकर तेहरान और इस्फहान से.'

उन्होंने बताया कि शुरू में योजना थी कि छात्रों को कम खतरे वाले क्षेत्र क़ुम ले जाया जाए, लेकिन ईरान में हवाईअड्डे और बंदरगाह बंद होने के कारण अब उन्हें भूमि मार्ग से आर्मेनिया ले जाया जा रहा है, जहां से उन्हें भारत लाया जाएगा

Featured Video Of The Day
Vadodara Bridge Collapse: पुल गिरे, सड़कें टूटीं...सिस्टम चुप क्यों है? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article